×

बैंकों में पांच ही दिन काम होने के बारे में कोई निर्देश जारी नहीं: आरबीआई

रिजर्व बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की रिपोर्ट आई है कि रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच दिन ही काम होगा। स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।’’

SK Gautam
Published on: 20 April 2019 4:32 PM GMT
बैंकों में पांच ही दिन काम होने के बारे में कोई निर्देश जारी नहीं: आरबीआई
X

मुंबई: रिजर्व बैंक ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उसने वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच ही दिन काम होने के बारे में कोई निर्देश जारी नहीं किया है।

रिजर्व बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की रिपोर्ट आई है कि रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच दिन ही काम होगा। स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।’’

ये भी देखें: क्या सीजेआई को अपने खिलाफ मामले की सुनवाई की पीठ में बैठना चाहिए था?

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिजर्व बैंक ने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है।

वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं में अभी रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। महीने के बाकी शनिवार को बैंकों में पूरे दिन कामकाज होता है।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story