TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनाव बांड : निर्णय का कांग्रेस ने किया स्वागत, बीजेपी अंतिम फैसले के इंतजार में

बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि वह चुनाव बांड के विषय पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार करेगी। पार्टी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार कोर्ट के समक्ष अपना रूख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है।

Rishi
Published on: 12 April 2019 2:51 PM IST
चुनाव बांड : निर्णय का कांग्रेस ने किया स्वागत, बीजेपी अंतिम फैसले के इंतजार में
X

नई दिल्ली : बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि वह चुनाव बांड के विषय पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार करेगी। पार्टी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार कोर्ट के समक्ष अपना रूख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है।

बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, जो भी उच्चतम न्यायालय का फैसला होगा, इसका पालन होगा और हमेशा उसका पालन होता रहा है।

उन्होंने कहा कि जहां तक इस मुद्दे पर सरकार के रूख का सवाल है, उसे अदालत के समक्ष विचार के लिये रख दिया गया है। हम अंतिम फैसले का इंतजार करेंगे।

ये भी पढ़ें…मोदी ने इमरान से कहा, पाकिस्तान से रचनात्मक संबंध चाहता है भारत

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे चुनावी बांड्स की रसीदों और दानकर्ताओं की पहचान का ब्यौरा सील बंद लिफाफे में चुनाव आयोग को सौंपे।

कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे चुनाव पैनल को 30 मई तक दान राशि एवं दानकर्ता के बैंक खातों का ब्यौरा सौंपे।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव में 1 नहीं 5 ईवीएम और वीवीपैट का होगा मिलान: सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड पर न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि उसे इतने बड़े पैमाने पर चंदा कैसे मिला।

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, मैं इस आदेश का स्वागत करती हूं। हमने हमेशा कहा है कि चुनावी चंदा लेने और देने में पारदर्शिता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, बीजेपी ने पारदार्शिता को लेकर कुछ नहीं किया है। हम जानना चाहेंगे कि उन्हें इतने बड़े पैमाने पर कैसे चंदा मिला है।

यह निर्देश प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने दिया।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story