×

अमेठी: स्मृति ईरानी ने दिया चुनावी प्रलोभन, कहा...

वही कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी अमेठी में जगह-जगह घूमकर अमेठी की जनता का अपमान कर रहीं हैं। अमेठी और गांधी परिवार के रिश्ते को स्मृति जी तुम क्या बताओगी जो तुम्हारे पैदा होने के पहले से है। उन्होंने कहा कि अमेठी का गांधी-नेहरू परिवार से रिश्ता है। 

Shivakant Shukla
Published on: 15 April 2019 6:48 PM IST
अमेठी: स्मृति ईरानी ने दिया चुनावी प्रलोभन, कहा...
X

अमेठी: जायस नगर पंचायत मे आज एक सभा मे केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा लोगों से सवाल किया कि चीनी कितने की मिल रही है? 40 की मिल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी का संदेश है 6 तारीख को कमल का बटन दबाओ 13 रूपए किलो की शक्कर पाओ। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो कहा वो किया।

ये भी पढ़ें— वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने कहा, बालाकोट अभियान में तकनीक भारत के पक्ष में थी

जो न संसद मे एक बार बोले, न यहां दिखे ऐसे व्यक्ति को वोट देकर नहीं कोई फाएदा

स्मृति ईरानी ने आगे बोलते हुए राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया, कहा ये सत्य है वो जीतकर दूसरी सीट पर चले गए मैं हार कर भी आपके मध्य मे रहकर सेवा करती रही। आज जिस व्यक्ति ने आपको सम्मान के लायक़ न समझा के आपसे आकर वो मिले। आज यहां उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री विधायक और हम लोकतंत्र के इस उत्सव मे घर-घर जाकर जनता से उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं। जो आपको इतना सम्मान न दे के आपसे आकर वोट मांगे स्वयं, जो आपको इतना सम्मान न दे के पंद्रह साल लापता रहे और आपको आपके हाल पर छोड़ दे। जो आपका इतना अपमान करे के संसद मे एक बार न बोले जो न यहां दिखे वहां बोले ऐसे व्यक्ति को वोट देकर कोई फाएदा नहीं।

ये भी पढ़ें— वर्ल्ड कप की जंग में फतह हासिल करने निकलेंगे टीम इंडिया के ये 15 धुरंधर

अमेठी की जनता का अपमान कर रहीं हैं स्मृति ईरानी: कांग्रेस

वही कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी अमेठी में जगह-जगह घूमकर अमेठी की जनता का अपमान कर रहीं हैं। अमेठी और गांधी परिवार के रिश्ते को स्मृति जी तुम क्या बताओगी जो तुम्हारे पैदा होने के पहले से है। उन्होंने कहा कि अमेठी का गांधी-नेहरू परिवार से रिश्ता है।

ये भी पढ़ें— मंदिर में शशि थरूर का फटा सिर, तस्वीर में कपड़ों पर दिखाई दिए खून के छींटे

जिन्होंने देश की आज़ादी से लेकर सशक्त, मजबूत भारत के नवनिर्माण में योगदान मोदी के पैदा होने के पहले से है जिसका इतिहास गवाह है। स्मृति ईरानी जी ने लगातार अमेठी को पाँच वर्षों तक लूटा और अब जब जनता के बीच जाना पड़ा तो विकास, गांधी नेहरू परिवार व देश तथा अमेठी के रिश्ते की बात करके अमेठी की जनता का अपमान कर रहीं हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story