×

राधे मां का त्रिशूल पहुंचा सकता है उन्‍हें जेल, दर्ज हुआ केस

Admin
Published on: 30 March 2016 11:54 AM IST
राधे मां का त्रिशूल पहुंचा सकता है उन्‍हें जेल, दर्ज हुआ केस
X

मुंबई: विवादों और राधे मां का बहुत ही गहरा रिश्‍ता लगता है। राधे मां का नाम आए और कोई विवाद न खड़ा हो, ऐसा नहीं हो सकता। अब राधे मां एक और विवाद में उलझती नजर आ रही हैं। यह विवाद उनके त्रिशूल से जुड़ा है। गौरतलब है कि राधे मां हर समय अपने हाथों में त्रिशूल पकड़े रहती हैं। इस बार उनका त्रिशूल ही उनकी परेशानी का कारण बन गया है। राधे मां पर आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Untitled-2

क्‍या है पूरा मामला

-अगस्‍त 2015 में राधे मां ने औरंगाबाद से मुंबई आने वाले एक विमान में 'त्रिशूल' लेकर यात्रा की थी।

-आरटीआई कार्यकर्ता असद पटेल ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

-शस्‍त्र अधिनियम के अंतर्गत इस महीने की शुरूआत में अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

-बाद में यह मामला मुंबई हवाई अड्डा पुलिस थाने में दर्ज किया गया।

-मंगलवार को विमान में त्रिशूल लेकर यात्रा करने के लिए राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

-इस मामले में अदालत ने सीआईएसएफ कर्मियों और स्‍थानीय पुलिस स्‍टेशन के अफसरों पर भी केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

Admin

Admin

Next Story