×

लोकसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, सभी तैयारियां पूरी

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरूवार को होगा। प्रदेश के 10 जिलों की 8 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा।

Dharmendra kumar
Published on: 10 April 2019 7:48 PM IST
लोकसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, सभी तैयारियां पूरी
X

लखनऊ: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरूवार को होगा। प्रदेश के 10 जिलों की 8 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेकटेश्वर लू ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पहले चरण में 10 जिलों के 8 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-एक करोड़ बावन लाख अड़सठ हजार छप्पन है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या तिरासी लाख सत्ताइस हजार चार सौ उन्हत्तर, महिला मतदाताओं की संख्या-उन्हत्तर लाख उन्तालीस हजार सात सौ इकसठ तथा थर्ड जेन्डर की संख्या- आठ सौ छब्बीस है।

यह भी पढ़ें...एलएमआरसी: छात्रों को मेट्रो ट्रेन में सुरक्षित सफर की दी गई जानकारियां

उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः सात बजे से सायं 6:00 बजे तक रखा गया है। लू ने बताया कि गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 27,26,132 तथा बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 16,05,254 है। इस चरण के मतदान के लिए कुल 6,575 मतदान केन्द्र तथा 16,635 मतदेय स्थल बनाए गए है। इसमें क्रटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 3,176 है। उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्य 96 है जिसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 तथा गौतमबुद्धनगर में 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है।

इसके अलावा इस चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या 10 है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, सपा के दो आरएलडी के दो तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें...मामा के नामांकन में पहुंचे ये दो मेहमान, बच्चों संग प्रियंका ने ली सेल्फी

पहले चरण के जनपदों में युवा मतदाताओं की संख्या-2,73,032 (18 से 19 वर्ष) तथा 80 वर्ष से अधिक 2,71,565 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की व्यवस्था चुस्त दुरूस्थ रखने के लिए डिजिटल कैमरों और वीडियो कैमरों तथा वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 1220, सेक्टर मजिस्ट्रेट 254, जोनल मजिस्ट्रेट तथा 88 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा 8, सामान्य प्रेक्षक की 4 पुलिस प्रेक्षक -8, व्यय प्रेक्षक तथा 40सहायक व्यय प्रेक्षकों की तैनातीकी गयी है।

इसके अलावा 1,751 माइक्रो आबजर्वर एवं मतदान कार्य पर नजर रखने के लिये 243 एमसीसी टीम, 434 स्टेटिक्स सर्विलान्स टीम तथा 434 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन किया गया हे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story