×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गौतम ने दिया गंभीर बयान

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर जद्दो जेहद में जुटी हैं। ऐसे में खबरें आ रही थी कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट से अपनी सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं। इन चर्चाओं पर विराम तब लगा जब क्रिकेटर गंभीर ने स्वयं इस पर जवाब देते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।

SK Gautam
Published on: 19 March 2019 4:54 PM IST
लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गौतम ने दिया गंभीर बयान
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर जद्दो-जहद में जुटी हैं। ऐसे में खबरें आ रही थी कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट से अपनी सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं। इन चर्चाओं पर विराम तब लगा जब क्रिकेटर गंभीर ने स्वयं इस पर जवाब देते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी नए उम्मीदवारों पर दांव लगाने की तैयारी में है। पार्टी देशभर की कई सीटों पर जनता के बीच लोकप्रिय अभिनेता, अभिनेत्रियों समेत कई खिलाड़ियों को चुनाव लड़ाना चाहती है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के चुनावी मैदान में उतरने की अफवाह जारों पर है। हालांकि, गंभीर ने खुद खंडन करते हुए कहा कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है।

ये भी देखें :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की चचेरी बहू जॉइन करेंगी कांग्रेस

परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं: गंभीर

चुनाव लड़ने के सवाल पर गौतम ने गंभीरता से जवाब देते हुए कहा ‘‘मैं पूरी जिंदगी क्रिकेट खेलता रहा। मैंने लोगों से सुना है कि पूर्णकालिक राजनीति इंसान को बदल देती है। मेरी दो छोटी बेटियां हैं और मुझे उनके साथ समय बिताना है। मैंने भी अटकलें सुनी हैं, लेकिन मैं फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री कर रहा हूं।’’

दिल्ली से चुनाव लड़ने की थी खबर

गौरतलब है कि बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखने और दिल्ली से चुनाव लड़ सकने को लेकर ‘गंभीर’ हैं। उन्होंने कहा था कि ‘लोकसभा चुनाव के लिए हो रही बैठकों में गंभीर ने भाग लेना शुरू कर दिया।

ये भी देखें :प्रसपा की पहली लिस्ट जारी, यहां से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल

सहवाग का भी नाम आया था सामने किया मना

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रस्ताव से इनकार कर दिया था। सहवाग का नाम पश्चिमी दिल्ली सीट जोड़ा जा रहा था। हालांकि सहवाग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया। सहवाग ने कहा कि वह राजनीति या चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story