×

घर पर ऐसे बनाएं हर्बल सैनिटाइजर, रखें स्किन को हेल्दी, करें पैसे की बचत

suman
Published on: 21 Nov 2016 3:22 PM IST
घर पर ऐसे बनाएं हर्बल सैनिटाइजर, रखें स्किन को हेल्दी, करें पैसे की बचत
X

लखनऊ: हम हर रोज ना जाने कितनी चीजें छूते है, जिसमें बैक्टीरिया होते हैं। आप कभी यह सोचती हैं कि ये आपकी स्कीन और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे बचने के लिए हम कई ऐसे सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते हैं वैसे तो हम अपने हाथों के साफ करते हैं, लेकिन इस सफाई के चक्कर में हाथों की त्वचा रूखी हो जाती है और हमारे हाथों की नमी दूर होने लगती है, इसलिए

sanitize

घरल बनाएं सैनिटाइजर

सैनिटाइजर बनाने के लिए स्प्रिट, एलोवेरा जैल, टी ट्री ऑयल, विटामिन ई ऑयल, रोजमेरी, लैवेंडर या किसी और तरह का एसेंशियल ऑयल में से कोई भी एक तेल, इसे रखने के लिए एक जार और फिर बनाकर सबको मिक्स करके सैनिटाइजर बना लें।

होमेड सैनिटाइजर को बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप पानी में 2 चम्मच स्प्रिट, 1/2 चम्मच विटामिन ई का तेल, 1 चम्मच ऐलोवेरा जैल, टी ट्री ऑयल की 10 बूंदे या अपनी मनपसंद एसेंशियल ऑयल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सभी चीजों को सही तरह से मिला लें। इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। कैमिकल फ्री सैनिटाइजर , जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से कहीं भी और कभी भी कर सकती हैं।



suman

suman

Next Story