×

झूठ मोदी को देख ले तो कटके निकलेगा ये है मेरा भी बाप': सिद्धू जी कहिन 

सिद्धू ने कहा कि मैं हैरान होता हूं इससे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री नही देखा। इस धरती ने महात्मा गांधी जैसे सत्यवादी पैदा किए, राजा हरिश्चन्द्र जैसे पैदा किए। अगर हिंदुस्तान की धरती पर सबसे झूठा प्रधानमंत्री पैदा हुआ तो नरेंद्र दामोदर दास मोदी। सिद्धू ने कहा पेट ख़ाली है और योगा कराया जा रहा है। जेब ख़ाली है और खाता खुलाया जा रहा है।

SK Gautam
Published on: 2 May 2019 8:06 PM IST
झूठ मोदी को देख ले तो कटके निकलेगा ये है मेरा भी बाप: सिद्धू जी कहिन 
X

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में दो सभाओं को संबोधित करने गुरुवार को अमेठी पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू के निशाने पर पूरे भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे। जगदीशपुर की जनसभा में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की बात करते थे मोदी साहब। दो करोड़ नौकरी हर साल, ऐसी लिफाफे बाजी करता है ये बंदा अगर झूठ मोदी को देख ले तो कट के निकलेगा ये मेरा भी बाप है।

सिद्धू ने कहा कि मैं हैरान होता हूं इससे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री नही देखा। इस धरती ने महात्मा गांधी जैसे सत्यवादी पैदा किए, राजा हरिश्चन्द्र जैसे पैदा किए। अगर हिंदुस्तान की धरती पर सबसे झूठा प्रधानमंत्री पैदा हुआ तो नरेंद्र दामोदर दास मोदी। सिद्धू ने कहा पेट ख़ाली है और योगा कराया जा रहा है। जेब ख़ाली है और खाता खुलाया जा रहा है।

ये भी देखें : बस की टक्कर से स्कूटी सवार रामस्वरूप के बी॰टेक छात्र की मौत

उन्होंने कहा ये है तुम्हारी राष्ट्रभक्ति मोदी। उन्होंने यह भी कहा कि सारी कम्पनियां विदेशी हैं। सरदार पटेल का बुत चाइना से मंगाया, राफेल प्लेन फ्रांस से, बुलेट ट्रेन जापान से, फिर युवाओं की ओर इशारा करते हुए बोले कि इनसे क्या करोगे मोदी। पकौड़े तलवाओगे। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि दो योजनाओं के लिए जाने जाओगे भगोड़ा योजना और पकौड़ा योजना।

सिद्धू ने आगे कहा कि 37 रुपए के पेट्रोल पर 47 का टैक्स, ये वर्ड में कहीं नही है

फोटो देखिए! हर पेट्रोल पम्प पे प्रधानमंत्री का हंसता हुआ नूरानी चेहरा दिखायी देता है। उन्होंने कहा अरे वाह रे वाह लाला मोदी क्या बात है तुम्हारी। 37 रुपए का पेट्रोल और 47 रुपए का टैक्स ये तो वही बात हुई के ग़रीब का 200 रुपए का पैजामा और 1200 का नाड़ा।

ये भी देखें : 23 मई के बाद सपा-बसपा के ऑफिस में ताले लग जाएंगें: केशव मौर्य

किसान दो लाख का कर्जा लेता है मोदी तो तुम उस किसान से ब्लैंक चेक लेते हो अगर वो महीने मे 2 हजार रुपए वापस नही कर पाता तो तुम उसे जेल मे भेजवाते हो, उसकी मुनादी कराते हो, उसकी जमीन बिकवाते हो उसे जलील कराते हो लेकिन तुम्हारा क्या टांका भिड़ा है उस अडानी से कि एक लाख करोड़ उस अडानी ने नही दिया। तुम उसके हवाई जहाज में बैठकर उड़ जाते हो।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story