TRENDING TAGS :
World Yoga Day 2019: जीवन योग के लिए बना है, भोग के लिए नहीं- सीएम योगी
यूपी में पांचवें विश्व योग दिवस का मुख्य आयोजन राजधानी के राजभवन में किया गया। राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, डीजीपी ओपी सिंह ने इसमें हिस्सा लिया। सीएम ने योग दिवस की सबको बधाई दी।
लखनऊ: यूपी में पांचवें विश्व योग दिवस का मुख्य आयोजन राजधानी के राजभवन में किया गया। राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, डीजीपी ओपी सिंह ने इसमें हिस्सा लिया। सीएम ने योग दिवस की सबको बधाई दी।
यह भी पढ़ें.....रांची: PM मोदी ने 40 हजार लोगों के साथ मनाया ‘योग दिवस’
सीएम योगी
उन्होंने राज्यपाल का आभार जताते हुए कहा कि, 2018 से हमने योग दिवस राजभवन में मनाना शुरू किया था, और आज फिर से यहां मनाया जा रहा है। यह जीवन योग के लिए बना है। जीवन भोग के लिए नहीं योग के लिए है। राजभवन के अलावा राजधानी में 11 चिन्हित पार्कों में योग शिविर का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें......राजभवन में योग दिवस के अवसर पर योग करते CM योगी और राज्यपाल नाईक, देंखे तस्वीरों में
विश्व योग दिवस पूरे यूपी में जोर- शोर से मनाया जा रहा है। लोग बढ़ -चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रहे है। राजधानी सहित प्रदेश समस्त जिलों में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।