×

आईटीबीपी ने 496 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू कुल 200 अंकों का होगा, उम्मीदवारों को सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर  के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर/मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों कों मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 18 April 2019 5:38 PM IST
आईटीबीपी ने 496 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
X

लखनऊ: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने कुल 496 पदों पर भर्ती के लए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 01 मई 2019 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड-इन-कमांड), पद: 04

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमबीबीएस अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में पीजी डिग्री/डिप्लोमा (डीएम/एमसीएच) होना चाहिए। इंटर्नशिप पूरी की हो और संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा: अधिकतम 50 वर्ष।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस- आप तालमेल: राहुल गांधी से मिले चाको, गठबंधन की संभावना ‘लगभग खत्म’

स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट), पद : 175

शैक्षिक योग्यता: एमबीबीएस के साथ संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त हो। इसके साथ ही इंटर्नशिप पूरी करने के अलावा संबंधित क्षेत्र में डेढ़ वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष।

मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट), पद : 317

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो और इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।

आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू कुल 200 अंकों का होगा, उम्मीदवारों को सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर/मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों कों मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— इलाहाबाद बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 92 पदों पर निकली भर्ती

शारीरिक मानदंड:

कद (पुरुष): 157.5 सेंटीमीटर।

कद (महिला): 142 सेंटीमीटर।

सीना (केवल पुरुष): 77 सेंटीमीटर। फुलाने पर 82 सेंटीमीटर।

वजन: कद और आयु के सही अनुपात में।

आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये। एससी/एसटी/महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सिस्टम के माध्यम से करना होगा।

ये भी पढ़ें— चुनाव आयोग ने कांग्रेस के विज्ञापन ‘चौकीदार चोर है’ के प्रसारण पर लगाई रोक

वेबसाइट : www.recruitment.itbpolice.nic.in

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story