×

तूफान मुआवजे को लेकर कमलनाथ ने पीएम मोदी पर बोला हमला, बीजेपी ने किया पलटवार

कई राज्यों में आंधी-बारिश से तबाही पर मुआवजे को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यामंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आंधी और तूफान में मारे गए लोगों के साथ मुआवजे में भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

Aditya Mishra
Published on: 17 April 2019 12:11 PM IST
तूफान मुआवजे को लेकर कमलनाथ ने पीएम मोदी पर बोला हमला, बीजेपी ने किया पलटवार
X

भोपाल: कई राज्यों में आंधी-बारिश से तबाही पर मुआवजे को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यामंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आंधी और तूफान में मारे गए लोगों के साथ मुआवजे में भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

वहीं, बीजेपी ने कमलनाथ के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। बीजेपी ने दावा किया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों ने पीएमओ को मुआवजे की रिपोर्ट नहीं भेजी थी। हालांकि, कुछ देर बाद पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान कर दिया।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, कमलनाथ के बेटे को छिंदवाड़ा से मिला टिकट

ये है पूरा मामला

दरअसल, बुधवार सुबह जैसे ही प्राकृतिक आपदा की खबर आई तो हर किसी को चिंता हुई। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट आया, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @narendramodi से नुकसान पर दुख जताया।

पीएम ने लिखा कि गुजरात के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और तूफान की वजह से हुए नुकसान से काफी आहत हूं। सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

प्रधानमंत्री के ट्वीट के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल @pmoindia से मुआवजे का ऐलान किया गया। यहां से ट्वीट किया गया कि गुजरात में जिन लोगों की आंधी-तूफान के कारण मौत हुई है, उन सभी के परिवारों को दो लाख का मुआवजा और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी।

हालांकि, इस मुद्दे पर विवाद होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अन्य राज्यों के लिए भी मुआवजे का ऐलान किया गया। सुबह करीब 11 बजे पीएमओ की तरफ से ट्वीट आया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान की वजह से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करता हूं। यहां भी मृतकों के परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें...पलटवार ! कमलनाथ के मंत्री ने चॉकलेटी चेहरे पर हेमा को लपेटा

कमलनाथ ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट में सिर्फ गुजरात का जिक्र होने से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भड़क गए। उन्होंने तुरंत ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी जी, आप सिर्फ गुजरात नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।

कमलनाथ ने लिखा कि एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है, लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं।

ये भी पढ़ें...IT विभाग की बड़ी कार्रवाई! कमलनाथ के OSD समेत 50 जगहों पर छापेमारी



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story