×

कैटरीना ने रोहित शेट्टी पर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर कही ये बात

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' में अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य किरदार निभा रही है।  कैटरीना ने फिल्म की कहानी पर अत्यंत बारीकी से काम किया है।

PTI
By PTI
Published on: 2 Jun 2019 4:53 PM IST
कैटरीना ने रोहित शेट्टी पर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर कही ये बात
X

मुंबई: रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' में अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य किरदार निभा रही है। कैटरीना ने फिल्म की कहानी पर अत्यंत बारीकी से काम किया है। कैटरीना को रोहित की पुलिस फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म में अक्षय कुमार के साथ प्रमुख महिला किरदार के रूप में रखा गया है।

यह भी देखें... कैटरीना से भी खूबसूरत है पाकिस्तानी की ये पुलिस ऑफिसर, जानें इसके बारें में

कैटरीना ने कहा, ‘‘अक्षय के साथ काम करना बहुत अच्छी बात है। मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं। रोहित इसको लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि इस फिल्म से उन्हें क्या चाहिये। इस फिल्म के पीछे एक सोच है और यह सावधानीपूर्वक और सोच समझकर किया गया है।’’

‘‘सूर्यवंशी’’ में, रोहित ने अपने दो अन्य लोकप्रिय पुलिस चरित्रों - ‘‘सिंघम’’ (अजय देवगन) और ‘‘सिम्बा’’ (रणवीर सिंह) की विशेष उपस्थिति की योजना बनाई है। कैटरीना फिलहाल अपनी फिल्म ‘‘भारत’’ के प्रचार में लगी हुई हैं, जो अगले बुधवार को रिलीज हो रही है।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story