TRENDING TAGS :
मोदी ने दिखाया ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी : केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि इस बार जीतने के बाद कोई हमेशा के लिए इटली, तो कोई सेफैई तो कोई नोएडा चला जाएगा। यह लोकसभा चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है।
लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि इस बार जीतने के बाद कोई हमेशा के लिए इटली, तो कोई सेफैई तो कोई नोएडा चला जाएगा। यह लोकसभा चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है।
श्रावस्ती और महराजगंज लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभायें करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की वजह से ही आज मसूद अजहर पर वैश्विक आतंकवादी का ठप्पा लगा है।
चीन को भी आखिरकार अपने पैर पीछे खींचने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप आतंकवाद से लेकर देश की बेहतर सुरक्षा चाहते हैं, तो एक बार फिर से मोदी सरकार को लाइए।
ये भी पढ़ें...हार का अहसास हो गया इसलिए EVM पर सवाल उठा रहे अखिलेश: केशव प्रसाद मौर्य
आप लोगों ने सपा, बसपा और कांग्रेस का काम देखा। हमारे काम को भी आपने देखा है, यह तो अभी पिक्चर थी। दोबारा हम चुनाव जीतकर आएंगे तो देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने का काम और तेजी से किया जाएगा। कांग्रेस, बसपा और सपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक देश में गरीबी रहेगी, तब तक उनकी पार्टी रहेगी।
सपा और बसपा को मालूम है जब तक प्रदेश में गरीबी रहेगी और जातीय समीकरण रहेगा, तब तक इनकी दुकान चलती रहेगी। यह जानते हैं कि अगर देश से गरीबी और जातिवाद खत्म हो जाएगा, तो इनकी दुकान पर ताला लग जाएगा, इसलिए इन विरोधियों में खलबली मची हुई है।
यह विरोधी गांव-गांव जाकर किसानों और गरीबों को जातिवाद के नाम पर भड़का रहे हैं। वहीं कांग्रेस के पास अब फोटो खिंचाने वाले नेताओं के अलावा कोई और नहीं बचा है। इसलिए कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद मत कीजिएगा। उन्होंने जनता से अपील की आप लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है। इस बार पूरे देश में मोदी फैक्टर भारी पड़ रहा है।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि वह देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए भले ही ख्वाब देख रहे हो लेकिन उनके राजयोग में विपक्ष का नेता भी नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष का नेता भी होने के लिए 54 संसद होने चाहिए, लेकिन इस बार भी कांग्रेस के इससे भी कम सांसद आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार राहुल गांधी अमेठी से हार रहे हैं और उनकी मां सोनिया गांधी रायबरेली से हार रही है। देश के अन्य सांसदों की बात तो बहुत दूर की है।
मौर्य ने कहा मोदी सरकार ने देश के सारे किसानों के लिए ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है कि अब किसानों को कर्ज लेने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश का 13 करोड़ किसान खुश है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के किसानों को हर चार महीने पर 2-2 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें...डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान- राजभर हमें सलाह न दे
यह ऐसी व्यवस्था है कि देश के किसानों को खेती करने के लिए कर्ज के रूप में रुपया लेने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। मोदी सरकार देश की जनता को रुपये देने के साथ ही साथ और भी काम कर रही है।
हा कि मोदी सरकार अब 60 साल से अधिक उम्र वाले किसानों को हर महीने पेंशन भी देने जा रही है। सरकार इतना ही नहीं बल्कि अब दोबारा सत्ता में आते ही किसान क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये से कम लोन लेने वाले किसानों को भी पांच साल तक ब्याज की छूट देने जा रही है।
जनता सब समझ रही है कि देश को मजबूत पीएम चाहिए न कि मजबूर पीएम। उन्होंने कहा कि जनता ने 2014 में यूपी से ही 73 सीटें जीताकर देश को मजबूत पीएम देने का काम किया। यही नहीं पूरे देश से अच्छा समर्थन मिला। हम 282 सीटें जीतकर संसद में आएं और मजबूत सरकार बनाई।
उन्होंने कहा जो महज 78 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं वह भी देश में सत्ता पर काबिज पर होने का ख्वाब देख रहे हैं। ऐसे लोग को अब प्रदेश की जनता नहीं जीताने वाली है।
ये भी पढ़ें...सपा-बसपा का गठबंधन सीट जीतकर कांग्रेस की बैसाखी बनेगा: केशव प्रसाद मौर्य