TRENDING TAGS :
बेल पर घूम रहे लोग जेल में जाने की तैयारी कर लें: केशव प्रसाद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि मेरा कोई कार्यकर्ता अपने आपको डिप्टी सीएम से कम ना समझे। आगे उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर नजर दुनिया के तमाम देशों की भी है और 2019 में मोदी जी के आने पर जो बेल पर घूम रहे हैं वह जेल में जाने की तैयारी कर लें|
हरदोई: यहां के मल्लावां में जनसभा के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर राहुल गांधी मायावती मुलायम सिंह व अखिलेश यादव रहे। उन्होंने कहा कि जनता सबको सबक सिखा देगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि मेरा कोई कार्यकर्ता अपने आपको डिप्टी सीएम से कम ना समझे। आगे उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर नजर दुनिया के तमाम देशों की भी है और 2019 में मोदी जी के आने पर जो बेल पर घूम रहे हैं वह जेल में जाने की तैयारी कर लें|
ये भी पढ़ें— कल्याण सिंह के पुत्र के पक्ष में अमित शाह व योगी पटियाली में 10 अप्रैल को करेंगे जनसभा
कांग्रेस को आड़े हांथो लेते हुए केशव मौर्य ने कहा कि आज जब इतनी ईमानदारी से मोदी जी काम करेंगे तो कांग्रेसियों को लगता है कि उन्हें इटली जाना होगा। डिप्टी सीएम ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया और कहाकि 2022 तक भारत वर्ष का एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जो छप्पर के नीचे होगा सभी का पक्का मकान होगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के पंचक तीर्थों का विकास न कांग्रेस ने किया ना मायावती ने किया यह मोदी ने किया। केशव ने कहा कि संसार का सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी है क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक की पाकिस्तान में आतंकी फैक्ट्री पर 1000 किलो के बम गिराए वायुसेना ने इस पर कांग्रेस के कार्यालय में मातम क्यों छाया हुआ है जैसे सपा बसपा और कांग्रेस के दफ्तरों पर बम गिरे हो। माया अखिलेश मुलायम पर निशाना साधते हुए कहा कि बुआ भतीजे और उनके पिता की 15 साल की सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया।
ये भी पढ़ें— चुनाव आयोग की रडार पर आ सकती हैं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, ये है मामला