×

जानिए क्यों हिमाचल प्रदेश भाजपा की महिला शाखा प्रमुख ने सिद्धू से की माफी की मांग?

हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला शाखा की अध्यक्ष इंदू गोस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नयी दुल्हन से करने संबंधी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के ‘महिला विरोधी’ बयान पर उनसे माफी मांगने की रविवार को मांग की।

Aditya Mishra
Published on: 12 May 2019 5:06 PM IST
जानिए क्यों हिमाचल प्रदेश भाजपा की महिला शाखा प्रमुख ने सिद्धू से की माफी की मांग?
X

शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला शाखा की अध्यक्ष इंदू गोस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नयी दुल्हन से करने संबंधी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के ‘महिला विरोधी’ बयान पर उनसे माफी मांगने की रविवार को मांग की।

ये भी पढ़ें...सुनो! सिद्दू की सीधी बात नो बकवास, कहा है ‘ना कैप्टन को छोड़ूंगा ना कपिल को ‘ ठोको ताली …

क्रिक्रेट से राजनीति के क्षेत्र में आये सिद्धू ने शनिवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘मोदी उस दुल्हन की तरह हैं, जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है, ताकि मोहल्ले वालों को पता चले कि वह काम कर रही है। यह मैं आठवीं बार पूछ रहा हूं कि मोदी (प्रधानमंत्री के रूप में) मुझे अपनी बस एक उपलब्धि बता दें।’’

ये भी पढ़ें...सिद्धू के एक मुक्के से चली गई थी शख्स की जान, जानिए उनके और भी FACTS

रविवार को धर्मशाला में जारी एक बयान में गोस्वामी ने कहा कि ऐसे बयान जारी कर कांग्रेस दिखाना चाहती है कि देश की आधी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाएं कमजोर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धू और कांग्रेस को ऐसा बयान देने के लिए माफी मांगना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें...जानिए सिद्दू ने क्यों बोला- मोदी 2019 में राफेल के धब्बे के साथ सत्ता से होंगे बाहर?



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story