TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अहमदनगर से मोदी लाइव- ईमानदार चौकीदार चलेगा या भ्रष्टाचारी नामदार

महाराष्ट्र के अहमदनगर में पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, आपको तय करना है कि ईमानदार चौकीदार चलेगा या भ्रष्टाचारी नामदार, हिंदुस्तान के हीरो चलेंगे या पाकिस्तान के पैरवीकार।

Rishi
Published on: 12 April 2019 12:16 PM IST
अहमदनगर से मोदी लाइव- ईमानदार चौकीदार चलेगा या भ्रष्टाचारी नामदार
X

अहमदनगर : महाराष्ट्र के अहमदनगर में पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, आपको तय करना है कि ईमानदार चौकीदार चलेगा या भ्रष्टाचारी नामदार, हिंदुस्तान के हीरो चलेंगे या पाकिस्तान के पैरवीकार।

ये भी देखें :बिहार में सबसे कम और पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक मतदान

क्या बोले पीएम

इस चुनाव में भी कांग्रेस ने जिस तरह ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाला’ किया है, वो देश देख रहा है, हमारे नौजवान वोटर देख रहे हैंः पीएम मोदी

कांग्रेस हटाओ, तभी देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा। कांग्रेस हटाओ, तभी देश में सबका साथ-सबका विकास हो पाएगा। कांग्रेस हटाओ, तभी देश घोटाले और भ्रष्टाचार से मुक्त हो पाएगा: पीएम मोदी

अब जनता ने ही नया नारा दे दिया है- कांग्रेस हमेशा के लिए हटाओ। कांग्रेस हमेशा के लिए हटाओ तभी देश में गरीबी दूर होगी। कांग्रेस हटाओ तभी देश आगे बढ़ सकेगा: पीएम मोदी

एक तरफ हमारे संकल्प हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी के ढकोसले हैं। कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले और अजीत पवार के शर्मनाक बयान हैं: पीएम मोदी

पानी को लेकर इस एनडीए की सरकार का काम आपके सामने है। देवी अहिल्याबाई होल्कर ने जिस तरह गांव-गांव कुएं और बावड़ियां खोलने का अभियान छेड़ा था, उसी तरह यहां की हमारी सरकार भी काम कर रही है।हमारा प्रयास है कि नदियों का पानी जो कोंकण के समंदर में बह जाता है, उसका सदुपयोग हो पाए: पीएम मोदी

ये भी देखें : मितरों ! सिर्फ 5 रुपये का चंदा देगा पीएम मोदी से मिलने का मौका

कल 11 अप्रैल को महात्मा जोतिबा फुले की जन्म-जयंती थी। फुले-साहू-आंबेडकर विचारधारा को कार्य रूप देने के लिए उस तरह का हृदय आवश्यक होता है। ऐसा हृदय व्यक्तिगत स्वार्थ और परिवार के स्वार्थ की राजनीति करने वालों में नहीं हो सकता: पीएम मोदी

कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से सेना को हटाने की बात कर रही है। कांग्रेस कह रही है कि सैनिकों को मिला विशेष अधिकार हटा देगी। जो इस बार पहली बार वोट देने जाने वाले हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता आपको मंजूर हैं: पीएम मोदी

मुझे खुशी है कि पूरा देश राष्ट्र रक्षा के लिए एक सुर में बात कर रहा है। यही विश्वास मेरी ताकत रहा है, इसके बल पर मैं बड़े और कड़े फैसले ले पाया: पीएम मोदी

ये भी देखें : गजब! BJP को मिला 1027 करोड़ का चंदा, जानिए चुनाव में कितना खर्च किया

कांग्रेस और NCP ऐसे लोगों के साथ खड़ी है जो कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे और जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। मुझे कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि ये सब उन्हीं की पैदावार है। लेकिन शरद राव क्यों चुप हैं: पीएम मोदी

आज एक तरफ कांग्रेस, एनसीपी की महामिलावट के खोखले वादे हैं और दूसरी तरफ एनडीए के बुलंद इरादे हैं। कांग्रेस-एनसीपी की सरकार में कभी मुंबई-पुणे तो कभी ट्रेन -बसों में धमाके होते थे। पिछले 5 साल में ऐसा क्यों नहीं हुआः पीएम मोदी

इस चौकीदार ने आतंक के सरपरस्तों में ये डर बिठाया है कि उनकी एक भी गलती, उन्हें भारी पड़ेगी। ये चौकीदार उन्हें पाताल से भी खोजकर निकाल लाएगा और उन्हें सजा देगा: पीएम मोदी

बीते पांच वर्ष में जनभागीदार से चलने वाली एक मजबूत, निर्णय लेने वाली सरकार दुनिया ने भारत में देखी है। उससे पहले 10 वर्ष तक रिमोट वाली सरकार के दिनों में हर दिन घोटालों-घपलों की खबरें आती थीं। आज दुनिया भारत को महाशक्ति के रूप में देख रही है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें……लोकसभा चुनाव LIVE: वोटर्स के जोश में कमी नहीं, बवाल भी कम नहीं

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story