TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव LIVE: वोटर्स के जोश में कमी नहीं, बवाल भी कम नहीं
लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सभी स्थानों पर मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है। हर खास-आम लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपने हिस्से की आहुति दे रहे हैं।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है। कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सभी स्थानों पर मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है। हर खास-आम लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपने हिस्से की आहुति दे रहे हैं।
ये भी देखें : नागपुर में भागवत, जोशी सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में टीडीपी नेता के. शिव प्रसाद राव पर मतदान केंद्र के भीतर हमला।
यूपी के कैराना में पोलिंग स्टेशन में घुसने पर फायरिंग की खबर पर डीएम ने कहा, बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा कारणों से हवा में गोली चलाई थी। कुछ लोग बिना पहचान पत्र के वोट डालने की कोशिश कर रहे थे।
सहारनपुर में बदली गईं 100 से अधिक EVM
यूपी के सहारनपुर में ईवीएम खराबी का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. यहां के पोलिंग बूथों में 100 से अधिक ईवीएम को खराब होने के बाद बदला जा चुका है।
कितना रहा मतदान प्रतिशत
3 बजे तक यूपी में 51 फीसदी, तेलंगाना 48.95 फीसदी, असम में 59.5 फीसदी और मेघालय में 55 फीसदी, लक्षद्वीप में 51.25 फीसदी, नागालैंड में 68 फीसदी, मिजोरम में 55.20 फीसदी, त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 68.65 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 69.94 फीसदी, उत्तराखंड में 46.59 फीसदी और मणिपुर में 68.90 फीसदी मतदान हुआ। नागपुर पर 38.35 फीसदी वोट पड़े।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक उत्तराखंड के टिहरी में 40.60%, पौड़ी गढ़वाल में 38.51%, अल्मोड़ा में 36.70%, नैनीताल में 48.02% और हरिद्वार में 48.67% मतदान।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक बिजनौर में 40.80%, मेरठ में 40.60%, बागपत में 38%, गाजियाबाद में 33.20% और गौतमबुद्ध नगर में 38.60% मतदान हुआ।
बिहार के औरंगाबाद में दोपहर एक बजे तक 35.60 फीसदी, गया में 33 फीसदी, नवादा और जमुई में 29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक सहारनपुर में 41.60%, कैराना में 39.80% और मुजफ्फनगर में 37.60% मतदान हुआ।
8 सीटों में सुबह 11 बजे तक 24.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सहारनपुर में 25.60 फीसदी, कैराना में 24 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 26.40 फीसदी, बिजनौर में 25.01 फीसदी, मरेठ में 21.80 फीसदी, बागपत में 25 फीसदी, गाजियाबाद में 22.40 फीसदी और नोएडा में 24.24 फीसदी मतदान।
सुबह 11 बजे तक जम्मू और बारामूला लोकसभा सीटों पर 24.66%,पश्चिम बंगाल में 38.08% (2 सीटें), त्रिपुरा (1 सीट) पर 26.5% मतदान हुआ। तेलंगाना में 22.84%, उत्तराखंड में 23.78%, लक्षद्वीप में 23.10% और महाराष्ट्र में 13.7% (7 सीटों पर) मतदान हुआ। मेघालय में हुई 27 प्रतिशत वोटिंग।
ये भी देखें : पहले चरण के मतदान के दौरान तेदेपा और वाईएसआरसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
आपको बता दें, 9 बजे तक बिहार में 5 फीसदी मतदान हुआ है। औरंगाबाद में 5.6 फीसदी, गया में 11 फीसदी, नवादा में 3 फीसदी और जमुई में 3 फीसदी मतदान हुआ।
यूपी के मेरठ में सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ। बागपत में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान। नागालैंड में सुबह 9 बजे तक 21 फीसदी मतदान।
तेलंगाना में 10.06%, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 5.83%, असम में 10.2%, अरुणाचल प्रदेश में 13.3% और लक्षद्वीप में 9.83% मतदान हुआ।
आंध्र प्रदेशः बंदरलापल्ली के पुथलापट्टू विधानसभा क्षेत्र में YSR कांग्रेस पार्टी और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में मतदान के लिए भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण। 9 अप्रैल को यहां बीजेपी विधायक भीमा मांडवी का निधन नक्सली हमले में हुआ था। इसमें चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में नजर आ रहा मतदाताओं में जोश।
आंध्र प्रदेश में जनसेना के विधानसभा प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता ने अनंतपुर जिले के गूटी में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम को तोड़ा, गिरफ्तार।
यूपी में मुजफ्फरनगर के चरथावल आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बूथ नम्बर 89 में ईवीएम खराब। 50 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान।
नोएडा सेक्टर-15ए पोलिंग बूथ में अंदर जाने को लेकर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के सुरक्षाकर्मियों व मतदान स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों में झड़प।
ये भी देखें : उत्तराखंड में किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- बीजेपी को वोट मत देना
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान।
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प।
संजीव बालियान ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी के संजीव बालियान ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप। उन्होंने कहा, वोट डालने जाने वाली जो महिलाएं बुर्का पहनकर जा रही हैं, उनका चेहरा चेक नहीं किया जा रहा है। मैं आरोप लगाता हूं कि फर्जी वोटिंग कराई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की।
यूपी के सहारनपुर के बूथ नंबर 374, 375, 376 पर अभी वोटिंग नहीं हुई शुरू। कैराना के पोलिंग बूथ नंबर 5 की ईवीएम में गड़बड़ी से 25 मिनट बाद वोटिंग शुरू हुई।
ये भी देखें : लोक सभा चुनाव 2019 पहला चरण: मतदान में सहारनपुर और देहरादून में EVM खराब
इन्होने किया मतदान
ये भी देखें :सोनिया गांधी का नामांकन परिवार रहेगा साथ, अमेठी से स्मृति भी भरेंगी पर्चा
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वोट देने के बाद कहा, मतदान हमारा कर्तव्य है, सभी को मतदान करना चाहिए।
गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी जनरल वीके सिंह।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने वोटिंग की। पूर्व सीएम हरीश रावत ने हल्द्वानी में वोट किया।
आंध्र प्रदेश के कडापा में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने वोट किया।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में सपरिवार वोट डाला।
हैदराबाद में असदउद्दीन ओवैसी ने डाला वोट।
खम्मम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका चौधरी ने अपना वोट डाला।
योगगुरू बाबा रामदेव ने हरिद्वार में मतदान किया।
डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा सेक्टर-15ए में मतदान किया।
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में पोलिंग बूथ नंबर 124 पर मतदान किया।
आंध्र प्रदेश के आईटी मिनिस्टर और टीडीपी नेता नारा लोकेश ने मतदान किया।
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने निजामाबाद में मतदान किया।
नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया मतदान।
पूर्व क्रिकेटर और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद में मतदान किया।
इन नेताओं की किस्मत ईवीएम में होगी कैद
वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, असदउद्दीन ओवैसी, अजीत सिंह, संजीव बालयान, जयंत चौधरी, सत्यपाल सिंह, चिराग पासवान।
(20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान)
उत्तर प्रदेश- 8 सीटें
सहारनपुर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा राघव लखनपाल
कांग्रेस इमरान मसूद
सपा-बसपा-रालोद हाजी फजलुर रहमान
कैराना
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा प्रदीप चौधरी
कांग्रेस हरेंदर मलिक
सपा-बसपा-रालोद तबस्सुम हसन
बिजनौर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा कुंवर भारतेंद्र सिंह
कांग्रेस नसीमुद्दीन सिद्दिकी
सपा-बसपा-रालोद मलूक नागर
मुजफ्फरनगर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डॉ. संजीव कुमार बाल्यान
सपा-बसपा-रालोद चौधरी अजित सिंह
मेरठ
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा राजेंद्र अग्रवाल
कांग्रेस हरेंद्र अग्रवाल
सपा-बसपा-रालोद हाजी मोहम्मद याकूब
बागपत
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डॉ. सत्यपाल सिंह
सपा-बसपा-रालोद जयंत चौधरी
गाजियाबाद
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा विजय कुमार सिंह
कांग्रेस डॉली शर्मा
सपा-बसपा-रालोद सुरेश बंसल
गौतमबुद्ध नगर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डॉ महेश शर्मा
कांग्रेस डॉ अरविंद कुमार सिंह
सपा-बसपा-रालोद सतबीर नागर
बिहार- 4 सीटें
औरंगाबाद
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए सुशील कुमार सिंह
महागठबंधन उपेंद्र प्रसाद
गया
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए विजय कुमार मांझी
महागठबंधन जीतन राम मांझी
नवादा
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए चंदन कुमार
महागठबंधन विभा देवी
जमुई
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए चिराग कुमार पासवान
महागठबंधन भूदेव चौधरी
पश्चिम बंगाल- 2 सीटें
कूचबिहार
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा नितिश प्रमाणिक
टीएमसी परेश चंद्र अधिकारी
कांग्रेस पिया रॉय चौधरी
अलीपुरद्वार
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा जॉन बार्ला
टीएमसी दशरथ तिर्की
कांग्रेस मोहनलाल बासुमता
उत्तराखंड- 5 सीटें
टिहरी गढ़वाल
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा माला राज्यलक्ष्मी शाह
कांग्रेस प्रीतम सिंह
गढ़वाल
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा तीरथ सिंह रावत
कांग्रेस मनीष खंडूरी
अल्मोड़ा
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा अजय टम्टा
कांग्रेस प्रदीप टम्टानैनीताल-उधमसिंहनगर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा अजय भट्ट
कांग्रेस हरीश रावत
हरिद्वार
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा रमेश पोखरियाल
कांग्रेस अंबरीश कुमार
ओडिशा- 4 सीटें
कालाहंडी
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा बसंत कुमार पांडा
बीजद पुष्पेंद्र सिंह देव
कांग्रेस भक्त चरण दास
नबरंगपुर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा बलभद्र मांझी
बीजद रमेश मांझी
कांग्रेस प्रदीप मांझी
बेरहमपुर
पार्टी का नाम- उम्मीदवार
भाजपा ब्रुघू बाक्षिपात्र
बीजद चंद्रशेखर साहू
कांग्रेस वी चंद्रशेखर नायडू
कोरापुट
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा जयराम पांगी
बीजद कौशल्या हिकाका
कांग्रेस सप्तगिरी उल्का
महाराष्ट्र- 7 सीटें
वर्धा
पार्टी का नाम – उम्मीदवार
एनडीए रामदास चंद्रभानजी तडस
कांग्रेस चारूलता के टोकस
रामटेक
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए कृपाल तुमाने
कांग्रेस किशोर उत्तर राव
नागपुर
पार्टी का नाम- उम्मीदवार
एनडीए नितिन जयराम गडकरी
कांग्रेस नाना पटोले भंडारा गोंदिया
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए सुनील बाबूराव मेंडे
कांग्रेस पंचबुद्धे नाना जयराम
गढ़चिरौली-चिमूर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए अशोक महादेवराव नेते
कांग्रेस डॉ नामदेवराव डल्लूजी
चंद्रपुर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए हंसराज गंगाराम आहिर
कांग्रेस सुरेश धानोकर
यवतमाल वशीम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एनडीए भावना गवली
कांग्रेस मानिकराव जी ठाकरे
छत्तीसगढ़- 1 सीट
बस्तर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
सीपीआई रामू राम मौर्य
भाजपा बैदूराम कश्यप
कांग्रेस दीपक बैज
आंध्र प्रदेश- 25 सीटें
अरक्कू
पार्टी का नाम -उम्मीदवार
भाजपा केवीवी सत्यनारायण रेड्डी
कांग्रेस श्रुथ वी देवी
टीडीपी किशोर चंद्र देव
वाईएसआर माधवी
श्रीकाकुलम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा पेरला संबामूर्ती
कांग्रेस डोला जगनमोहन राव
टीडीपी के राम मोहन नायडू
वाईएसआर दुव्वाड़ा श्रीनिवास
विजियानगरम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा पी संयासी राजू
कांग्रेस येडला अड्लराजू
टीडीपी अशोक गजापति राजू
वाईएसआर बेल्लानी चंद्रशेखर
विशाखापटनम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डी पूरनदेश्वरी
कांग्रेस रमन कुमारी पेडाडा
टीडीपी एमवी श्रीभारत
वाईएसआर एमवीवी सत्यनारायण
अनाकापल्ली
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डॉ वेंकट सत्यनारायण
कांग्रेस श्रीराम मूर्ती
टीडीपी अदारी आनंद
वाईएसआर डॉ वेंकट सत्यवती
काकीनाडा
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा याल्ला वेंकट राममोहन राव
कांग्रेस एमएम पल्लम राजू
टीडीपी चलामलासेट्टी सुनील
वाईएसआर वंगा गीता
ये भी पढ़ें…गोरखपुर पहुंचे जेपी नड्डा, मिशन 2019 के लोकसभा चुनाव पर किया मंथन
अमालापुरम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा अय्याजीवमा मनेपल्ली
कांग्रेस जंगा गौतम
टीडीपी जीएमसी बालयोगी
वाईएसआर चिंता अनुराधा
राजामुंडरी
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा सत्या गोपीनाथ डी
कांग्रेस नल्लुरी विजय श्रिनिवास राव
टीडीपी मगंती रूपा
वाईएसआर मरगानी भरत
नरसपुरम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा पी मनीक्यालारो
कांग्रेस कनुमुरी बापीराजू
टीडीपी वीवी शिव राम राजू
वाईएसआर के रघुराम कृष्णम राजू
इलुरु
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा चिन्नाम रामकोट्या
कांग्रेस जे गुरूनाधा राव
टीडीपी मगंती वेंकटेश्वर राव
वाईएसआर कोटागिरी श्रीधर
मचिलिपटनम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा गुडीवाका आर
कांग्रेस गोलू कृष्णा
टीडीपी कोनाकल्ला नारायण
वाईएसआर वल्लभनेनी बाला सौरी
विजयवाड़ा
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा दिलिप कुमार किलारू
कांग्रेस एन नरसिम्हा राव
टीडीपी केसीनेनी श्रीनिवास
वाईएसआर पोटलुरी वारा प्रसाद
गुंटूर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा वल्लुरू जयप्रकाश नारायण
कांग्रेस शेक मस्तान वली
टीडीपी गल्ला जयदेव
वाईएसआर मोदुगुला वेनुगोपाल रेड्डी
नरसारावपेत
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा कन्ना लक्षमीनारायण
कांग्रेस पक्काला सूरीबाबू
टीडीपी रायपती संबासिवा राव
वाईएसआर लावु कृष्णादेवरायुलू
बापटला
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा चल्लागली किशोर कुमार
कांग्रेस जेसूदासू सीलम
टीडीपी श्रीराम माल्याद्री
वाईएसआर नंदीगाम सुरेश
ऑगोंल
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा थोगुंटा श्रिनिवास
कांग्रेस डॉ प्रसाद
टीडीपी सिद्धा राघव राव
वाईएसआर मागूंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी
नंदयाल
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डॉ अदीनारायनालती
कांग्रेस जे लक्ष्मी नरसिम्हा राव
टीडीपी मंद्रा शिवानंद रेड्डी
वाईएसआर पी ब्रम्हानंद रेड्डी
कुरनूल
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डॉ पी वी पार्थसार्थी
कांग्रेस अहमद अली खान
टीडीपी कोटला सूर्यप्रकाश रेड्डी
वाईएसआर संजीव कुमार
अनंतपुर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा हमसा देवीनेनी
कांग्रेस कुंचम राजीव रेड्डी
टीडीपी जेसी पावन रेड्डी
वाईएसआर तलारी रंगाईया
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा पोगाला वी पार्थसार्थी
कांग्रेस केटी श्रिधर
टीडीपी निम्माल क्रिसतप्पा
वाईएसआर गोरंतला माधव
कड़प्पा
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा एसआर रामचंद्र रेड्डी
कांग्रेस गुंडलाकुंटा श्रिरामुलू
टीडीपी आदीनारायण रेड्डी
वाईएसआर वाईएस अविनाश रेड्डी
नेल्लोर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा एसआर सन्नापरेड्डी
कांग्रेस सी देवकुमार रेड्डी
टीडीपी बीध मस्तान राव
वाईएसआर अदला प्रभाकर रेड्डी
तिरुपति
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा बोम्मी श्रिहरी राव
कांग्रेस चिंता मोहन
टीडीपी पनाबाका लक्ष्मी
वाईएसआर बाल्ले दुर्गाप्रसाद
राजामपेट
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा पी महेश्वरा रेड्डी
कांग्रेस मोहम्मद शाहजहां बाशा
टीडीपी डीए सत्यप्रभा
वाईएसआर पीवी मिदून रेड्डी
चित्तूर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा जयराम डुग्गानी
कांग्रेस डॉ चिमाला रंगाप्पा
टीडीपी शिव प्रसाद
वाईएसआर रेडप्पा
तेलंगाना- 17 सीटें
अदीलाबाद
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा सोयम बाबू राव
कांग्रेस रमेश राठौड़
टीआरएस गोड़म नागेश
भोंगीर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा पीवी श्यामसुंदर राव
कांग्रेस कोमाती रेड्डी वेंकटरेड्डी
टीआरएस बूरा नरसैया गौड़
चेवेल्ला
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा बी जनार्दन रेड्डी
कांग्रेस कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी
टीआरएस जी रंजीत रेड्डी
हैदराबाद
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डॉक्टर भगवंत राव
कांग्रेस फिरोज खान
टीआरएस असदुद्दीन ओवैसी
करीमनगर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा बांदी संजय
कांग्रेस पूनम प्रभाकर
टीआरएस विनोद कुमार
खम्मम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा वासुदेव राव
कांग्रेस रेणुका चौधरी
टीआरएस नम नागेश्वर राव
महबूबाबाद
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा जे हुसैन नाईक
कांग्रेस पूरिका बलराम नायक
टीआरएस मलोथ कविता
महबूबनगर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डी के अरुणा
कांग्रेस डॉ वामशीचंद रेड्डी
टीआरएस मन्नी श्रिनिवास रेड्डी
मलकाजगिरी
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा एन चंद्राराव
कांग्रेस ए रेवनाथ रेड्डी
टीआरएस एम राजशेखर रेड्डी
मेडक
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा रघुनंदन राव
कांग्रेस अनिल कुमार
टीआरएस के प्रभाकर रेड्डी
नगरकुरनूल
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा श्रुति बंगारू
कांग्रेस गलि अनिल कुमार
टीआरएस पी रामुलू
नलगोंडा
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा गरलापति जितेंदर कुमार
कांग्रेस एन उत्तम कुमार रेड्डी
टीआरएस डीवी नरसिम्हा रेड्डी
निजामाबाद
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा डी अरविंद
कांग्रेस मधु याशकी गौड़
टीआरएस के कविता
पेड्डापल्ले
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा एस कुमार
कांग्रेस ए चंद्रशेखर
टीआरएस बोरलाकुंटा वेंकटेश नैथानी
सिकंदराबाद
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा जी किशन रेड्डी
कांग्रेस एम अंजान कुमार यादव
टीआरएस तलासनी साईकिरन यादव
वारंगल
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा चिंता संबामूर्ति
कांग्रेस डोमाटी सैमबाह
टीआरएस पासुनुरी दयाकार
जाहिराबाद
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा बनाला लक्ष्मा रेड्डी
कांग्रेस के मदन मोहन राव
टीआरएस बीबी पाटिल
असम- 5 सीटें
तेजपुर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा पल्लब लोचन दास
कांग्रेस एमजीवीके भानु
कलियाबोर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
एजीपी मोनी माधब महंता
कांग्रेस गौरव गोगोई
जोरहाट
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा तपन गोगोई
कांग्रेस सुशांत बोरगोहाईं
डिबरूगढ़
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा रामेश्वर तेली
कांग्रेस प्रभान सिंह घटोवार
लखीमपुर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा प्रधान बरूआ
कांग्रेस सुशांत बोरगोहाईं
त्रिपुरा- 1 सीट
त्रिपुरा वेस्ट
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा रेवती त्रिपुरा
कांग्रेस सुबल भौमिक
मेघालय- 2 सीटें
शिलांग
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा/एनपीपी सनबर सुलाई
कांग्रेस विंसेंट एच पाला
ये भी पढ़ें…कांशीराम बहुजन दल ने लोकसभा चुनाव के लिए उतारे 12 प्रत्याशी
तुरा
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा/एनपीपी रिकमन जी मोमिम
कांग्रेस डॉ. मुकुल एम संगमा
मणिपुर- 1 सीट
आउटर मणिपुर
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा एच शोखोपाव
कांग्रेस के जेम्स
मिजोरम- 1 सीट
मिजोरम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा निरुपम चकमा
कांग्रेस लालंघिन्गोल्वा हमार
मिजो नेशनल फ्रंट सी लालरोसांगा
सिक्किम- 1 सीट
सिक्किम
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा एल टेरिंग शेरपा
कांग्रेस भरत बास्नेट
अरुणाचल प्रदेश- 2 सीटें
अरुणाचल प्रदेश वेस्ट
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा किरण रिजिजू
कांग्रेस नबम टुकी
अरुणाचल प्रदेश ईस्ट
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा तापिर गाओ
कांग्रेस लोवांगचा वांगलाट
जम्मू कश्मीर- 2 सीटें
जम्मू
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा जुगल किशोर
कांग्रेस रमन भल्ला
बारामूला
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा एम एम वार
कांग्रेस हाजी फारूक मीर
पीडीपी अब्दुल कयूम वाणी
अंडमान-निकोबार- 1 सीट
अंडमान-निकोबार
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा विशाल जौली
कांग्रेस कुलदीप राज शर्मा
लक्षद्वीप- 1 सीट
लक्षद्वीप
पार्टी का नाम उम्मीदवार
भाजपा अब्दुल कादिर
कांग्रेस मो. हमदुल्लाह सैयद
ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव : जानिए भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट के बारे में, सिर्फ यहां…