×

लोस चुनाव : महाराष्ट्र में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 198 चुनाव चिह्न

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इन चुनाव चिह्नों में दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं शामिल हैं। ये चिह्न ‘चुनाव चिह्न आदेश 1968’ के अनुसार लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवारों को बांटे जाते हैं।

Roshni Khan
Published on: 1 April 2019 1:10 PM IST
लोस चुनाव : महाराष्ट्र में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 198 चुनाव चिह्न
X

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों के पास चुनाव चिह्ल चुनने के 198 विकल्प होंगे जबकि 2014 के आम चुनावों में उनके लिए 87 चिह्ल थे।

ये भी देखें:अरब नेताओं ने अमेरिका के ‘गोलन हाइट्स’ निर्णय की निंदा की

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इन चुनाव चिह्नों में दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं शामिल हैं। ये चिह्न ‘चुनाव चिह्न आदेश 1968’ के अनुसार लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवारों को बांटे जाते हैं।

राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के लिए चुनाव चिह्न आरक्षित रहते हैं।

ये भी देखें:बसपा ने अपने छ: लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट किया जारी

विज्ञप्ति के अनुसार, 198 चिह्नों में विभिन्न फल, सब्जियां, रसोई के सामान तथा बर्तन, कम्प्यूटर, लैपटॉप और पैन ड्राइव जैसे इलेक्टॉनिक सामान, खेती के सामान, सैंड टाइमर, ग्रामोफोन, टाइपराइटर, टूथपेस्ट और टूथब्रश, जूते, जुराबें, हेल्मेट आदि शामिल हैं।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story