TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अरब नेताओं ने अमेरिका के ‘गोलन हाइट्स’ निर्णय की निंदा की

‘अरब लीग शिखर सम्मेलन’ ने अंतिम घोषणा में कहा, ‘‘ यह पुष्टि की गई है कि अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद के फैसले के अनुसार गोलन सीरिया का कब्जा किया हुआ क्षेत्र है।’’

Roshni Khan
Published on: 1 April 2019 1:00 PM IST
अरब नेताओं ने अमेरिका के ‘गोलन हाइट्स’ निर्णय की निंदा की
X

ट्यूनिस: अरब के नेताओं ने रविवार को ट्यूनिस में हुए शिखर सम्मेलन में अमेरिका के ‘गोलन हाइट्स’ को इज़राइली क्षेत्र के तौर पर मान्यता देने की निंदा की है।

ये भी देखें:लोकसभा चुनाव : महाराष्ट्र में शहरी के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में अधिक पोलिंग बूथ

‘अरब लीग शिखर सम्मेलन’ ने अंतिम घोषणा में कहा, ‘‘ यह पुष्टि की गई है कि अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद के फैसले के अनुसार गोलन सीरिया का कब्जा किया हुआ क्षेत्र है।’’

अन्य एक बयान में वॉशिंगटन के इस कदम को ‘‘ अमान्य और गैरकानूनी ’’ करार दिया गया।

लीग के महासचिव जनरल अहमद अबुल गेहित ने समापन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह सत्य है कि अमेरिका के पास विश्व में सबसे बड़ा सैन्य बल है लेकिन उसका निर्णय एकदम बेकार है।’’

ये भी देखें:रामभुआल जैसे लोग मछुवारा समाज को बेचकर तरक्की कर रहे : संजय निषाद

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गत सोमवार को विवादित ‘गोलन हाइट्स’ पर इज़राइल की संप्रभुता को मान्यता देने से जुड़ी घोषणा पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इज़राइल ने 1967 में इस सीमावर्ती क्षेत्र को सीरिया से छीन लिया था।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story