यूपी : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन के पहले दिन आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 18,66,670 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये हैं।   

Rishi
Published on: 18 March 2019 2:40 PM GMT
यूपी : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ
X

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन के पहले दिन आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 18,66,670 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 93,371 पोस्टर्स 6,67,551 बैनर्स 3,51,580 तथा अन्य मामलों में 2,94,352 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 54,871, पोस्टर्स 2,06,738, बैनर्स 1,25,535, अन्य मामलों में 72,672 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं।

आयकर, पुलिस, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 4,79,88,622 रुपये जब्त किये गये। इसी तरह से 12.67 करोड़ रुपये कीमत की 3,86,437 लीटर मदिरा जब्त की गयी है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 2,18,198 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 186 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 7,89,755 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 7,092 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,146 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है।

लोकसभा चुनाव के सेकेंड फेस के लिए अधिसूचना मंगलवार को

प्रदेश में सात चरणों में संपन्न होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए प्रदेश के आठ लेाकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में द्वितीय चरण की अधिसूचना 19 मार्च, को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगीना (अ0जा0),अमरोहा, बुलन्दशहर (अ0जा0), अलीगढ़, हाथरस (अ0जा0), मथुरा, आगरा (अ0जा0) तथा -फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नांमाकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेकटेश्वर लू ने बताया कि इन लेाकसभा न क्षेत्रों में 26 मार्च, तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। इन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच का काम 27 मार्च, को किया जाएगा। तथा 29 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्रों में 29 मार्च, को सायं 03ः00 बजे के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची अंतिम हो जायेगी। यह भी बताया कि 18 अप्रैल को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 6ः00 बजे तक मतदान होगा।

8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा तथा एटा जिले में पड़ते हंै। गौरतलब है कि इन 8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.40 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 75.83 लाख पुरूष, 64.92 लाख महिला तथा 878 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान में 18 से 19 आयु वर्ग के 2,61,221 तथा 80 वर्ष से अधिक 2,50,470 मतदाता है।

इन 8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 8,751 मतदान केन्द्र तथा 16,162 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 20 व 21 मार्च, को होली तथा 23 मार्च (शनिवार) व 24 मार्च, (रविवार) को निगोसिएबुल एक्ट के अन्तर्गत अवकाश होने के कारण नांमाकन दाखिल नहीं हांेगे। इस प्रकार द्वितीय चरण में नामांकन हेतु 04 कार्य दिवस उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों वाले ऐसे सभी अभ्यर्थियों एवं सम्बन्धित राजनैतिक दलों के लिए यह जरूरी होगा कि वे इस अवधि के दौरान तीन अलग-अलग तारीखों को टी0वी0 चैनलों पर भी यह घोषणा प्रकाशित करेंगे, परन्तु टी0वी0 चैनलों पर घोषणा के मामले में इसे मतदान सम्पन्न होने के लिए निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने से 48 घण्टे पहले पूरा कर लिया जाना चाहिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story