×

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ में धारा 144 लागू

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता व चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

Dhananjay Singh
Published on: 5 April 2019 7:47 PM IST
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ में धारा 144 लागू
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता व चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जनपद में धारा 144 लागू कर दिया है। इस धारा के अंतर्गत अगर कोई भी बिना अनुमति के जूलूस या धरना प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस दण्डात्मक कार्रवाई करेगी।

यह भी देखें:-राजनीतिक दल बनाने में भी फिल्मी सितारे आगे

इसके अलावा अन्य कई मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया व शहर में बड़े आयोजनों को देखते हुए यह धारा लागू की गई है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद 31 मई तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story