×

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र वाल्मीकि ने रालोद का दामन थामा

 उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचन्द वाल्मीकि आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में शामिल हो गए। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ.मैराजउद्दीन अहमद के समक्ष उन्होंने रालोद की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि भाजपा में दलितों व गरीबों का कोई सम्मान नहीं रह गया है।

Rishi
Published on: 29 March 2019 1:46 PM GMT
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र वाल्मीकि ने रालोद का दामन थामा
X

मेरठ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचन्द वाल्मीकि आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में शामिल हो गए। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ.मैराजउद्दीन अहमद के समक्ष उन्होंने रालोद की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि भाजपा में दलितों व गरीबों का कोई सम्मान नहीं रह गया है। भाजपा चंद अमीर लोंगो के इशारे में नाचने वाली पार्टी रह गई है। उन्होंने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री चरणसिंह ही थे जिन्होंने की देश के किसानों, मजदूरों, दलितों के सम्मान व विकास के लिए काम किया।

ये भी देखें : एटा : नहर से किशोरी का कंकाल संदिग्ध हालात में बरामद

पूर्व मंत्री रामचंद्र ने कहा कि वाल्मीकि समाज देश का प्राचीनतम समाज हैऔर इसने राजा हरिश्चन्द की सहायता कर तथा भारतीय समाज को रामायण जैसी रचना देकर महान सेवा की है।

डॉ. मैराजउद्दीन ने कहा कि वाल्मीकि के रालोद में शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी। इसके साथ ही मैराजउद्दीन ने कल मेरठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गठबंधन को सराब की संज्ञा दिए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कह कर किसान, दलित व अल्पसंख्यक का मजाक उड़ाया है।

ये भी देखें : कार्यकर्ताओं से अखिलेश ने कहा- सपा-बसपा-रालोद के जनसम्पर्क अभियान में जुट जाएं

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story