×

एटा : नहर से किशोरी का कंकाल संदिग्ध हालात में बरामद

जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम गहेतू के पास स्थित सोरखा नहर में आज ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक किशोरी का बिना हाथ पैर का कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Rishi
Published on: 29 March 2019 7:14 PM IST
एटा : नहर से किशोरी का कंकाल संदिग्ध हालात में बरामद
X

एटा : जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम गहेतू के पास स्थित सोरखा नहर में आज ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक किशोरी का बिना हाथ पैर का कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

थानाध्यक्ष निधौली कला ने बताया कि ग्राम गहेतू के पास स्थित सोरखा नहर से आज ग्रामीणों की सूचना पर एक किशोरी का कंकाल बरामद हुआ है।

ये भी देखें :यूपी : दबंगों ने मां-बेटे और बहू को कार से रौंदा, मां की मौत

किशोरी के कंकाल से एक जैकेट हरे रंग व काली लेगी मिली है। वहीं उसके शव के पास से टूटे पड़े बाल बरामद हुए हैं।

वर्तमान में नहर में पानी नहीं चल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को नहर में गाड़ दिया गया। जो पानी खत्म होने पर कुत्तों द्वारा शव को बाहर निकाल लिया गया।

ये भी देखें :लोकसभा के 83 फीसदी सदस्य करोड़पति तो 33 फीसदी हैं दागी

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है उसकी हत्या की गई है या उसे मृत्यु के बाद जल प्रवाह किया गया है। यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा घटना की रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज की गई है। और मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story