TRENDING TAGS :
महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 116 प्रत्याशी उतरेंगे मैदान में
चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा उनमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर) और हंसराज अहीर (चंद्रपुर) शामिल हैं। बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था।
मुंबई: लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की सात सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान का पहला चरण संपन्न होगा और इसके लिए 116 प्रत्याशी मैदान में हैं।
ये भी देखें:माकपा सचिव ने ‘तृणमूल कांग्रेस को विपक्षी खेमे में “भाजपा का ट्रोजन होर्स” बताया’
चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा उनमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर) और हंसराज अहीर (चंद्रपुर) शामिल हैं। बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था।
ये भी देखें:नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों की दबंगई, रिक्शाचालक के घर में घुसकर की मारपीट
वर्धा, नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर और यवतमाल-वशिम सीटों पर कुल 184 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
(भाषा)
Next Story