×

उर्मिला से पहले कई और बॉलीवुड सितारों ने राजनीति में दूसरी पारी खेला है

मुंबई फिल्म उद्योग के जुड़े लोगों की अभिनय की पारी खत्म होने के बाद राजनीति में दूसरी पारी की शुरूआत का सिलसिला थमा नहीं है और इसकी बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर इसकी नयी मिसाल है।

SK Gautam
Published on: 27 March 2019 8:39 PM IST
उर्मिला से पहले कई और बॉलीवुड सितारों ने राजनीति में दूसरी पारी खेला है
X
बॉलीवुड की छम्मा छम्मा गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

मुंबई: बॉलीवुड सितारों पर अक्सर यह इल्जाम लगता है कि वे हॉलीवुड अभिनेताओं की तुलना में राजनीतिक रूप से कमजोर नेता साबित होते हैं।

लेकिन इसके बाद भी मुंबई फिल्म उद्योग के जुड़े लोगों की अभिनय की पारी खत्म होने के बाद राजनीति में दूसरी पारी की शुरूआत का सिलसिला थमा नहीं है और इसकी बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर इसकी नयी मिसाल है।

ये भी देखें:वसीम रिजवी ने प्रियंका गांधी पर दिया विवादित बयान जाने क्या कहा

कुछ सितारे मसलन जया प्रदा, जया बच्चन, राजबब्बर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोगों को भले की कामयाबी मिली हो लेकिन अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे सितारों का राजनीतिक जीवन लंबा नहीं खिंच सका।

जैसे जैसे देश चुनावी बुखार की गिरफ्त में आ रहा है, यह बात जोर पकड़ रही है कि सलमान खान और संजय दत्त राजनीति में कूद सकते हैं। हालांकि वे इससे इंकार कर चुके हैं।

ये भी देखें:‘शमशेरा’ के लिए वाणी कपूर ने ली कथक की ट्रेनिंग

रूपहले पर्दे पर कामयाबी पाने के बाद सियासत में भी सम्मान पाने वाले चंद लोगों में सुनील दत्त का नाम भी शामिल है।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story