TRENDING TAGS :
Election: मायावती 03 अप्रैल को आन्ध्र प्रदेश में करेंगी जनसभा
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती 03 अप्रैल को आन्ध्र प्रदेश जाएंगी और वहां पर विजयवाड़ा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती 03 अप्रैल को आन्ध्र प्रदेश जाएंगी और वहां पर विजयवाड़ा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
उत्तर प्रदेश में बसपा की दूसरी सूची जारी करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती अन्य राज्यों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार में जुट गयी हैं। मायावती ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत आज मंगलवार को उड़ीसा राज्य से की। इसके बाद वह 03 अप्रैल को आन्ध्र प्रदेश जाएंगी और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेगी।
यह भी देखें:-विपक्ष के बयानों से पाकिस्तान को हो रहा है फायदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आन्ध्र प्रदेश में बसपा का जनसेना पार्टी से गठबंधन हुआ है। लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने साझा प्रत्याशी खड़े किए हैं। जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण भी मायावती के साथ जनसभा में भाग लेने वाले हैं। आन्ध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ राज्य स्तर पर विधान सभा चुनाव भी हो रहा है।