मुलायम ने अखिलेश संग क्रांति रथ पर सवार हो मैनपुरी में किया नामांकन

सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव इटावा स्थित अपने आवास से क्रांतिरथ पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले थे। उनके साथ शिवपाल यादव को छोड़ बाकी सभी परिवार के सदस्य भी मैनपुरी आए। इसके बाद मुलायम सीधे कलेक्‍ट्रेट नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

Rishi
Published on: 1 April 2019 7:45 AM GMT
मुलायम ने अखिलेश संग क्रांति रथ पर सवार हो मैनपुरी में किया नामांकन
X

मैनपुरी : सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव इटावा स्थित अपने आवास से क्रांतिरथ पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले थे। उनके साथ शिवपाल यादव को छोड़ बाकी सभी परिवार के सदस्य भी मैनपुरी आए। इसके बाद मुलायम सीधे कलेक्‍ट्रेट नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

नामांकन के बाद मुलायम जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने नेता को सुनने समर्थकों को हुजूम सभास्थल पर मौजूद है।

ये भी देखें : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बोले,”क्षेत्रीय दलों का गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा”

आपको बता दें, सुबह 10.30 बजे अखिलेश यादव उन्हें लेने के लिए सपा के रथ में सैफई से सवार हो इटावा में उनके आवास सिविल लाइन पहुंचे। करीब आधा घंटे बाद वह मुलायम सिंह यादव को साथ लेकर निकल गये।

वहीं सुबह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी।

ये भी देखें : रामभुआल जैसे लोग मछुवारा समाज को बेचकर तरक्की कर रहे : संजय निषाद

ये रहे मौजूद

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भतीजे सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेजप्रताप सिंह यादव, अनुराग यादव, ओम प्रकाश सिंह, नाती अर्जुन व नातिन टीना भी उनके साथ मौजूद थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story