×

घर, गैस, शौचालय किसी का धर्म पूछकर नहीं दिया जा रहा : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली के दौरान लोगों को मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करके संकल्प दिलाया,  घर-घर में चौकीदार, भ्रष्टाचारियों होशियार, भगौड़ों पर कानून की मार, बंद हुआ काला कारोबार, देशद्रोहियों पर कड़ा प्रहार।

Rishi
Published on: 17 April 2019 2:54 PM GMT
घर, गैस, शौचालय किसी का धर्म पूछकर नहीं दिया जा रहा : पीएम मोदी
X

आणंद : पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली के दौरान लोगों को मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करके संकल्प दिलाया, घर-घर में चौकीदार, भ्रष्टाचारियों होशियार, भगौड़ों पर कानून की मार, बंद हुआ काला कारोबार, देशद्रोहियों पर कड़ा प्रहार। इस दौरान उन्होंने कहा, हमारी सरकार में जिन गरीबों को 5 लाख रुपये इलाज के लिए सुनिश्चित हुए हैं वो समाज के हर तबके को है। हमारी सरकार में घर, गैस, शौचालय किसी का धर्म पूछकर नहीं दिया जा रहा।

ये भी देखें :बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से दिया टिकट, दिग्विजय से होगी टक्कर



और क्या बोले पीएम

मध्यम वर्ग के लोगों की मेहनत से देश आगे बढ़ रहा है। मध्यम वर्ग से कांग्रेस की दुश्मनी है। जब-जब कांग्रेस आती है महंगाई लेकर आती है। कांग्रेस के शासन में 10% की दर से महंगाई बढ़ रही थी जिसको हमने 4% से नीचे रखा है: पीएम मोदी

हमारे जवानों पर पुलवामा में हमला हुआ, तो क्या ये चौकीदार चुप बैठेगा? क्या माला जपेगा? हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर सेना बैठा दी तो मोदी ने ऊपर से हमला करके सब साफ कर दिया: पीएम मोदी

ये भी देखें : साध्वी प्रज्ञा बोलीं- कांग्रेस ने रची मुझे खत्म करने की साजिश, भगवा आतंकवाद इन्हीं की देन

पिछली बार गुजरात ने 26 की 26 सीटों पर कमल खिलाया था, इसबार भी गुजरात में हर सीट में कमल खिलाना है और इस चौकीदार को सशक्त बनाना है: पीएम मोदी

पहले मोदी के विरोध में कांग्रेसी आये दिन गुजरात को बदनाम करते थे, जैसे गुजरात भारत में है ही नहीं। अब जब मोदी भारत की सेवा कर रहा है तो मोदी का विरोध करने के लिए वो सीमाएं लांघकर देश को बदनाम करने लगे हैं: पीएम मोदी

कांग्रेस ने गरीबों का ये कहकर अपमान किया की गरीबी एक मानसिक अवस्था है। कांग्रेस के लोग नार्थ ईस्ट के पहनावे का अपमान करते हैं। कांग्रेस देश के बहुसंख्यक समाज को आतंक से जोड़ती है, हिन्दु आतंक जैसी थ्योरी गढ़कर पूरी दुनिया को देती है: पीएम मोदी

कांग्रेस का ऑपरेट करने का पूरा तरीका है, ये लोग सबसे पहले अपने मलाईदार लोगों से एक झूठा आर्टिकल छपवाते हैं, फिर उसे हर जगह फैला देते हैं, वॉट्सएप पर फैलाते है, फिर उसको कोई मीडिया वाले उठा लेते हैं और उसके हवाले से कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है, उसपर बिना सत्य परखते हुए याचिका दायर करती है और जैसे ही उसपर सुनवाई शुरू होती है उसे और भुनाने लगते हैं: पीएम मोदी

दशकों तक कांग्रेस ने देश को अपने ही तरीके से चलाया है। अपने शासन में उसने भरपूर मलाई खाई और अपने रागदरबारियों को भी खिलाई। अब कांग्रेस सत्ता में नहीं है तब भी रागदरबारी अपना फर्ज निभा रहे हैं: पीएम मोदी

आज दुनिया में किसी भी बच्चे से एग्जाम में पूछा जाए कि दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू कहां है? तो वो भारत के गुजरात में स्थित सरदार पटेल का स्टैच्यू लिखेगा: पीएम

जब मैं कहता हूं कि अगर सरदार साहब देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की स्थिति अलग होती तो नामदार और उनके रागदरबारियों में खलबली मच जाती है। कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कदम-कदम पर सरदार साहब का अपमान किया: पीएम मोदी

ये भी देखें : ओडिशा के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो गया, बाबू राज कर रहे हैं : अमित शाह

कश्मीर में कांग्रेस के साथी दल का एक कैंडिडेट बोल रहा है, वो कह रहा है कि अगर कोई पाकिस्तान को गाली देगा तो मैं उससे ज्यादा गाली भारत को दूंगा: पीएम मोदी

2014 में हमारी सरकार बनने के बाद ऐसे सभी संगठनों को, जो विदेशों से पैसा लाते हैं, हमने उनसे कहा कि आपको कानून के मुताबिक हर वर्ष हिसाब देना होगा, जब हमने इसको लेकर सवाल पूछे तो 20 हजार संगठन ऐसे निकले जिन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, मैंने कानून को इतनी सख्ती से लागू किया कि वो लोग अब भागे-भागे फिर रहे हैं: पीएम मोदी

सरदार पटेल ने देश के एकीकरण के लिए जीवन लगा दिया और कांग्रेस अलगाववादियों को गले लगाने के लिए बेचैन है: पीएम मोदी

कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में लिखा है कि वो राष्ट्रद्रोह का कानून हटाएंगे, जिससे पत्थरबाज मजबूत हों, टुकड़े-टुकड़े गैंग देश को तोड़ने की साजिशें आसानी से कर पाएं: पीएम मोदी

कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान हमेशा किया। अब सरदार साहब के संस्कारों, विचारों को कांग्रेस पार्टी रोंदने का प्रयास कर रही है: पीएम मोदी

दिल्ली से चलने वाली सरकार को हम दिल्ली से बाहर हिंदुस्तान के हर कोने में ले गए। सामान्य मानवी पर विश्वास किया, देश के सामर्थ्य पर विश्वास किया: पीएम मोदी

ये भी देखें : अमित जानी ने कहा, आज़म खान की अंडरवियर का रंग पूरा देश देखेगा

पांच वर्ष पहले आपने अपने एक वोट से दिल्ली की सल्तनत को बदल डाला और एक चौकीदार को बैठाया। आपके सहयोग से हमने वहां जाकर न सिर्फ सरकार बदली, हमने सरकार की सोच बदली है, काम करने का तरीका बदला है: पीएम मोदी

ये हमारी धरती, संतराम मंदिर, सत केवल परंपरा और स्वामी नारायण... एक ही समय में तीनों परंपराओं ने पूरे गुजरात की सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना जगाने का काम किया था: पीएम मोदी

आज भगवान महावीर जी की जयंती है। मैं गुजरात के लोगों को, देश और दुनिया के लोगों को महावीर जयंती की बधाई देते हूं। आज के वैश्विक वातावरण में भगवान महावीर शांति, प्रकृति और मानवीय प्रवृति से जोड़ने की प्रेरणा देते हैं: पीएम मोदी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story