TRENDING TAGS :
अरुणाचल प्रदेश में बोले मोदी- कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ
अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में राजद्रोह की धारा को हटाने के वादे पर कहा कि कांग्रेस देश के साथ है या फिर देशद्रोहियों के साथ है। उन्होंने सवाल किया, कांग्रेस का कोई नेता अरुणाचल आता था क्या?
पासीघाट : अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में राजद्रोह की धारा को हटाने के वादे पर कहा कि कांग्रेस देश के साथ है या फिर देशद्रोहियों के साथ है। उन्होंने सवाल किया, कांग्रेस का कोई नेता अरुणाचल आता था क्या? पहले कांग्रेस के पीएम कितने बार अरुणाचल आते थे? उनके ढकोसलापत्र में उत्तर पूर्व को कहां जगह दी गई है?
और क्या बोले पीएम
कांग्रेस ने अरुणाचल के लोगों के प्यार को सम्मान नहीं दियाः पीएम मोदी
कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए, हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए, भारत को गाली देने वालों के लिए योजना बनाई है। हमारे झंडे को जलाने वालों, भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले, विदेशी ताकतों के हाथ में खेलने वालों, बाबा साहब आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने वाले लोगों से कांग्रेस की सहमति है। कांग्रेस देशद्रोह का कानून खत्म करना चाहती है। कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है : पीएम मोदी
2009 तक देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने का वादा कांग्रेस ने किया था, उसके लिए कार्यक्रम भी घोषित किया था, लेकिन 2014 में मेरे पीएम बनने तक 18000 गांवों में बिजली नहीं आई थी : पीएम मोदी
ये भी देखें : जानिये कांग्रेस पर ये क्या बोले भाजपा महासचिव राम माधव
हमने कभी धूल झोंककर किसानों के लिए वोट मांगने का काम नहीं किया, लेकिन हमने फिर भी किसानों के लिए सुविधाएं बढ़ाईं, किसान कल्याण के लिए काम किएः नरेंद्र मोदी
स्वच्छता पर देश में कभी कोई बात नहीं हुई। संसद में यह मुद्दा कभी नहीं उठा। किसी के घोषणापत्र में यह मुद्दा नहीं था। लेकिन हमने स्वच्छ भारत बनाने की ठानी। आज स्वच्छ भारत की सच्चाई दुनिया के सामने है: पीएम मोदी
एक परिवार ने 55 साल तक दावा किया, लेकिन फिर भी दावा नहीं कर सकते हैं कि हिन्दुस्तान के सारे काम पूरे कर दिए हैं। मुझे तो 5 साल होने वाले हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि चुनौतियों को चुनौती देने वाला इंसान हूं: पीएम मोदी
अरुणाचल के लोगों की परंपरा का अपमान किया गया है। आपकी परंपरा को अपनी परंपरा मानने वाला यह चौकीदार आपके साथ खड़ा है: पीएम मोदी
ये भी देखें : जयललिता की बायोपिक मिलते ही कंगना बनी पावरफुल एक्ट्रेस, फिल्म के लिए ली 24 करोड़
यह चुनाव परंपराओं, गौरव की रक्षा करने वाले और आपकी परंपराओं, परिधानों का मजाक उड़ाने वालों के बीच है: पीएम मोदी
यह चुनाव वादों और इरादों के बीच है, यह चुनाव संकल्प और साजिश के बीच है। यह चुनाव भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव हैः पीएम मोदी