×

सबरीमाला पर घड़ियाल के आंसू बहा रहे हैं नरेंद्र मोदी: चेन्नीतला

कांग्रेस पार्टी ने केरल में सबरीमाला मुद्दे को लेकर शुक्रवार को एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि वह (मोदी) फिर से इस मुद्दे पर घड़ियाल के आंसू बहा रहे हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 19 April 2019 10:33 PM IST
सबरीमाला पर घड़ियाल के आंसू बहा रहे हैं नरेंद्र मोदी: चेन्नीतला
X

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस पार्टी ने केरल में सबरीमाला मुद्दे को लेकर शुक्रवार को एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि वह (मोदी) फिर से इस मुद्दे पर घड़ियाल के आंसू बहा रहे हैं।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने पूछा कि यदि वह सच में श्रद्धालुओं की भावना एवं उनकी परंपरा को बचाने के लिये ईमानदार थे तो उच्चतम न्यायालय के 28 सितंबर 2018 के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने क्यों नहीं कानून बनाया या अध्यादेश जारी किया?

यह भी पढ़ें...काला नमक मिला पानी है फायदेमंद, खाली पेट पीने से होंगे ये फायदे

उच्चतम न्यायालय ने इस फैसले में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की मंजूरी दी थी। इसके बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को मानने की संवैधानिक बाध्यता का हवाला देते हुए उसपर अमल किया था। राज्य में इसे लेकर विभिन्न हिस्सों में भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं समेत दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर दी थी।

चेन्नीतला ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बारे में कुछ नहीं किया, उन्होंने समीक्षा याचिका भी दायर नहीं की। मोदी बृहस्पतिवार को यहां चुनाव प्रचार के लिये आये हुए थे। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में राज्य सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘हम उन्हें हजारों साल से मानी जा रही संस्कृति एवं परंपरा को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। यहां तक कि छोटे बच्चे भी चौकीदार बनकर हमारी संस्कृति की रक्षा के लिये उठ खड़े होंगे।’’

यह भी पढ़ें...RLSP के बागी गुट को चुनाव आयोग ने मान्यता दी, चुनाव चिन्ह पर फैसला बाद में

मोदी ने यह भी कहा था कि यदि 23 मई को भाजपा-राजग सरकार वापस सत्ता में आयी तो उनकी सरकार श्रद्धालुओं की भावना की रक्षा करने के लिये न्यायालय से संसद तक लड़ाई करेगी। चेन्नीतला ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और केरल के लोगों ने यह सब देखा है।’’

उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ने ही सबरीमाला के अनुष्ठानों एवं परंपराओं को बचाने के ईमानदार प्रयास किये और उच्चतम न्यायालय में एक समीक्षा याचिका दायर की।

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story