×

LU: 12वीं पास भी ले सकेंगे MBA में एडमिशन, 31मार्च तक भरें फार्म

Newstrack
Published on: 28 Feb 2016 4:06 PM IST
LU: 12वीं पास भी ले सकेंगे MBA में एडमिशन, 31मार्च तक भरें फार्म
X

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमबीए के एडमिशन फॉर्म 28 फरवरी से शुरू हो गए है। इंटीग्रेटे़ड एमबीेए 5 साल का होगा। अब 12 वीं पास भी एमबीए में दाखिला ले सकेंगे। यह मौका लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) दे रहा है। इंटीग्रेटेड एमबीए के साथ बीबीए और बीकॉम ऑनर्स के फॉर्म रविवार को जारी कर दिेए जाएंगे। एडमिशन लखनऊ यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट मैनेजमेंट टेस्ट (लुगमैट) के आधार पर दिए जाएंगे।

स्टूडेंट्स को क्या मिलेगा फायदा?

-इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक बार एडमिशन के बाद दोबारा उन्हें किसी टेस्ट से नहीं गुजरना होगा।

-इस तरह छात्रों को गेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने में 5 साल लगेंगे।

-जिससे स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने के लिए दोबारा परेशानी नहीं उठानी होगी।

-बीबीए आईबी, बीबीए एमएस और बीकॉम ऑनर्स कोर्स के दाखिले भी लुगमैट के आधार पर किया जाएगा।

-खास बात यह है कि 5 साल इंटीग्रेटेड एमबीए में दाखिले के बाद स्टूडेंट्स तीन साल बाद ग्रेजुएशन की डिग्री भी ले सकेंगे।

-इसके साथ ही छात्रों के पास ग्रेजुएशन जारी रखने और रोकने का विकल्प भी मौजूद होगा।

-पढ़ाई जारी करने पर 5 साल बाद एमबीेए की डिग्री दी जााएगी।

अरविंद मोहन ने क्या बताया?

लुगमैट-2016 के कोऑर्डिनेटर प्रो. अरविंद मोहन ने बताया कि एडमिशन फार्म 31 मार्च तक एलयू की वेबसाइट www.mbaadmitlu.education और www.lkouni.ac.in पर जाकर भरें जा सकते है।

आवेदन की प्रक्रिया

-फॉर्म की फीस जनरल और ओबीसी के लिए 1500 रुपए।

-एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपए निर्धारित की गई है।

-आवेदन फीस कैंडिडेट्स ऑनलाइन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड आदि से भी भर सकते है।

-कैंडिडेट्स को एलयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चालान जेनरेट करने के बाद उलका प्रिंटआउट निकालना होगा।

-उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं में जमा किया जाएगा।

कुल कितने सीटें है?

-इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में कुल 60 सीटें है।

-बीकॉम आनर्स में 100 सीटे होंगी।

-बीबीए, बीबीए आईबी और बीबीए एमएस में भी 60 सीटें होंगी।

-ज्यादा आवेदन की स्थिति में दाखिले लुगमैट की मैरिट के आधार पर किए जाएंगे।

-एंट्रेंस एग्जाम की तिथि बाद में घोषित का जाएगी।

कहां बनेंगे परीक्षा केंद्र?

-लुगमैट में जनपद के बाहर के कैंडिडेट्स को मौका देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के सेंटर बाहर भी बनाए जाएंगे।

-फिलहाल लखनऊ के अलावा भोपाल,वाराणसी, नोएडा, दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट और पटना आदि शहरों में परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है।

-प्रवेश समन्वयक के अनुसार कैंडिडेंट्स को देखते हुए सेंटर घटाए और बढ़ाए भी जा सकते है।



Newstrack

Newstrack

Next Story