×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बंगाल में हिंसा पर बोली BJP, नरसंहार करा सकती है TMC

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है। डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार पर हमला हुआ है। बंगाल में पिछले 6 चरणों के दौरान भी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

Dharmendra kumar
Published on: 19 May 2019 3:33 PM IST
बंगाल में हिंसा पर बोली BJP, नरसंहार करा सकती है TMC
X

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है। डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार पर हमला हुआ है। बंगाल में पिछले 6 चरणों के दौरान भी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

इसके साथ ही जाधवपुर और बसीरहाट में बीजेपी ने टीएमसी पर वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। इस बीच बीजेपी ने कहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं को हार दिख रही है, इसलिए बौखलाहट में हिंसा की जा रही है।

यह भी पढ़ें...आखिर कौन बना रहा है जासूसी पर अलग तरह की फिल्म ‘ब्लैक टाइगर’?

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आज सातवें चरण के चुनाव में बंगाल में सिर्फ 9 सीटों पर मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में 6 सीटों में हिंसाजनक घटनाएं हो रही हैं। हमारे प्रत्याशियों के ऊपर हमला और खुलेआम टीएमसी के कार्यकर्ता वोटरों को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोक रहे हैं।

बीजेपी नेता ने कहा कि वोटरों को स्वतंत्र मतदान करने से रोका जा रहा है। हमारी मांग है कि मतदाताओं को जो टीएमसी कार्यकर्ता धमकी दे रहे हैं, उसका चुनाव आयोग ने संज्ञान लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें...एसबीआई पीओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सीतारमण ने कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री जो पहले से इंच-इंच बदला लेने की बात करती हैं, हमें डर है कि पोलिंग खत्म होने के बाद वहां टीएमसी द्वारा नरसंहार शुरु न हो जाए, इसलिए हमारी मांग है कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक केंद्रीय सुरक्षा बल वहां रहें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story