×

बारामूला से उधमपुर राजमार्ग पर 31 मई तक सप्ताह में 2 दिन कोई यातायात नहीं: सरकारी आदेश

एक अधिकारी ने कहा कि यह उपाय अभी जारी मतदान प्रक्रिया के दौरान फिदायीन आतंकी हमलों की आशंका को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों के काफिलों की निर्बाध आवाजाही में मदद करने के लिए अपनाया गया है।

SK Gautam
Published on: 4 April 2019 9:51 AM IST
बारामूला से उधमपुर राजमार्ग पर 31 मई तक सप्ताह में 2 दिन कोई यातायात नहीं: सरकारी आदेश
X

जम्मू: सरकारी अधिसूचना में बुधवार को कहा गया है कि बारामूला से उधमपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 मई तक हरेक हफ्ते में रविवार और बुधवार को नागरिक यातायात को बंद कर दिया जाएगा।

एक अधिकारी ने कहा कि यह उपाय अभी जारी मतदान प्रक्रिया के दौरान फिदायीन आतंकी हमलों की आशंका को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों के काफिलों की निर्बाध आवाजाही में मदद करने के लिए अपनाया गया है।

ये भी देखें :ए सैट परीक्षण पर नासा के बयान पर भारत ने कुछ भी टिप्पणी करने से किया इंकार

अधिसूचना में कहा गया है कि श्रीनगर, काजीगुंड, जवाहर-सुरंग, बनिहाल और रामबन से होकर गुजरने वाले बारामूला-उधमपुर राजमार्ग पर नागरिक यातायात पर लगा प्रतिबंध प्रभावी होगा।

यह प्रतिबंध दो दिन सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story