TRENDING TAGS :
अब मुलायम के लिए वोट मांगेगी मायावती, संयुक्त रैली 19 को मैनपुरी और 24 को कानपुर में
लखनऊ: इस लोकसभा चुनाव में सियासत के नये-नये रूप देखने को मिल रहा है। वर्षों तक सियासी दुश्मनी के कारण एक-दूसरे की आँखों को नहीं सुहाने वाले दिग्गज राजनेता सपा मुखिया मुलायम सिंह और बसपा सुप्रीमों न सिर्फ एक मंच पर होंगे बल्कि बसपा सुप्रीमों मायावती मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के लिए जनता से वोट देने की अपील भी करेंगी। आगामी 19 अप्रैल को मैनपुरी में होने वाली गठबंधन की संयुक्त रैली उस कहावत को भी चरितार्थ करेगी जिसमे कहा गया है कि राजनीति में कोई स्थायी मित्र या शत्रु नहीं होता।
यह भी पढ़ें...रविंद्र जडेजा ने किया बीजेपी के समर्थन में ट्वीट
इसके बाद मायावती और अखिलेश की संयुक्त रैली 24 अप्रैल को कानपुर में होगी। दोनों नेताओं की संयुक्त जनसभा रमईपुर में आयोजित होनी है। यहीं से कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं से गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की जायेगी। कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट में 29 अप्रैल को मतदान होना है।
यह भी पढ़ें...तमिलनाडू की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द, यह है बड़ी वजह
रमईपुर में होने वाली जनसभा को लेकर दोनों नेताओं की ओर से सहमति मिल गयी है पर अभी समय निश्चित नहीं हुआ है। गठबंधन के तहत कानपुर सीट से सपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक रामकुमार निषाद है तो वहीं अकबरपुर सीट से बसपा की उम्मीदवार व जिला पंचायत सदस्य निशा सचान हैं।