×

आ गया कम कीमत में बेहतर फीचर वाला Nubia N1 Lit स्मार्टफोन, सिर्फ 0.3 में अनलॉक हो जाएगा

नूबिया ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nubia N1 Lit लॉन्च किया। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। नूबिया चीनी कंपनी जेडटीई की सहायक फोन निर्माता है।

sujeetkumar
Published on: 22 May 2017 4:51 PM IST
आ गया कम कीमत में बेहतर फीचर वाला Nubia N1 Lit स्मार्टफोन, सिर्फ 0.3 में अनलॉक हो जाएगा
X

नई दिल्ली: नूबिया ने सोमवार (22 मई) को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nubia N1 Lit लॉन्च किया। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। नूबिया चीनी कंपनी जेडटीई की सहायक फोन निर्माता है। इसकी बिक्री सिर्फ ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन इंडिया पर होगी।

जानें इसके फीचर

5.5 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की स्क्रीन एचडी है। इसमें 64 बिट का मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है।इसकी बैटरी 3,000mAh की है और इसमे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

स्मार्टफोन में दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 24 घंटे का टॉकटाइम देगी। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 0.3 में अनलॉक हो जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई और माइक्रो एसडी सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही रात के वक्त बेहतकर फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश भी दी गई है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story