×

पठानकोट हमला: NIA ने सलविंदर से जुड़े 6 जगहों पर की छापेमारी

Newstrack
Published on: 21 Jan 2016 9:12 AM GMT
पठानकोट हमला: NIA ने सलविंदर से जुड़े 6 जगहों पर की छापेमारी
X

गुरदासपुर: पठानकोट हमले के मामले में गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से जुड़े आधा दर्जन स्थानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है। एसपी के कुक मदन गोपाल और दोस्त राजेश वर्मा के घरों में भी छापे मारे गए हैं। एनआईए की टीम गुरुवार सुबह करीब नौ बजे अमृतसर में मौजूद सलविंदर के घर पहुंची और तलाशी ली। इधर एसपी से एनआईए दफ्तर में पूछताछ की जा रही है।

एनआईए ने की है अब तक ये कार्रवाई

* गुरदासपुर में 4 व अमृतसर में 2 जगहों पर छापेमारी की गई है।

* एनआईए दफ्तर में एसपी के व्यवहार की वैज्ञानिक जांच की जा रही है।

* इसमें पूछताछ कर उन्हें अगवा किए जाने के घटनाक्रम का पता लगाया जाएगा।

* दिल्ली की सीएफएसएल लैब में सलविंदर का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया था।

* एनआईए ने लाई डिटेक्टर टेस्ट की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया था।

एनआईए के इन सवालों से शक के घेरे में सलविंदर

* आतंकियों ने आपके दोस्त राजेश को पीटकर घायल किया, वहीं आपको जिंदा छोड़ दिया?

* आतंकियों ने आपके कुक मदन गोपाल पर हमला क्यों नहीं किया जबकि वह काफी देर उनके साथ था?

* आप अपने सुरक्षा दस्ते को रास्ते में छोड़कर दरगाह क्यों गए?

* उस दौरान आप कहां गए और किस-किस से मिले थे?

* उस इलाके में किन लोगों से आपकी पहचान है उनके नाम बताइए?

* आप अपने ड्राइवर को लेकर क्यों नहीं गए वह उस वक्त कहां था?

* आप कितने मोबाइल फोन रखते हैं घटना की रात आपने किन-किन लोगों को फोन किया?

पठानकोट हमले का पूरा घटनाक्रम

* अत्याधुनिक हथियारों से लैस 6 आतंकियों ने 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हमला किया।

* जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर इस हमले का मास्टरमाइंड है।

* इस पूरे आपरेशन में 36 घंटे तक एनकाउंटर व 3 दिन तक कांबिग आपरेशन चला।

* पाक मीडिया का दावा है कि मसूद अजहर को हिरासत में लिया जा चुका है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

* इस हमले के बाद 15 जनवरी को होने वाली भारत-पाक फॉरेन सेक्रेटरी लेवल की बातचीत टल चुकी है।

Newstrack

Newstrack

Next Story