×

PM मोदी और राहुल गांधी आज करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, योगी और शाह रहेंगे यहां...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जहां तीन अलग-अलग राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रैलियों को सम्बोधित करने के लिए जायेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 12 April 2019 9:03 AM IST
PM मोदी और राहुल गांधी आज करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, योगी और शाह रहेंगे यहां...
X
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में प्रथम चरण के मतदान के खत्म होने के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार ने और जोर पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जहां तीन अलग-अलग राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रैलियों को सम्बोधित करने के लिए जायेंगे।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज वाराणसी का दौरा करेंगे। वहीं सीएम योगी छतीसगढ़ वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव में 1 नहीं 5 ईवीएम और वीवीपैट का होगा मिलान: सुप्रीम कोर्ट

शाह वाराणसी में करेंगे चुनावी तैयारियों की समीक्षा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज वाराणसी पहुंच रहे है। वह यहां पाचंवे और छठवे चरण की चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप् देने के लिए पहुंचेगें। शाह दो दिन वाराणसी मेें रह कर प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी में चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा करेगें। बैठक मे प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी नडढा के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे।

गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में नामांकन करने की तिथि का अभी एलान नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि मोदी 25-26 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान मोदी के रोडशो को एतहासिक बनाने के लिए स्थानीय इकाई दिन रात मेहनत करने में जुटी है।

बैठक में पूर्वांचल 14 लोकसभा सीटों पर भी मंथन किया जाएगा इसके अलावा सहयोगी संगठन सुभासपा को सीटों के बंटवारे तथा गोरखपुर के अलावा अन्य बची सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने पर भी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अपने सहयोगियोंके साथ विचार करेंगे।

अमित शाह वाराणसी समेत भाजपा काशी क्षेत्र के सभी 14 लोकसभा सीटों को लेकर मंथन करेंगे। वह भाजपा इकाइयों के साथ अलग.अलग बैठकें होंगी।

पीएम की रैली में कांग्रेस के ये दो बड़े नेता हो सकते हैं शामिल

उधर महाराष्ट्र से खबर ये आ रही है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस के दो बड़े नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और विजयसिंह मोहिते पाटिल बीजेपी में आज शामिल हो सकते हैं। राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।



अभी तक तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दिन के 11 बजे महाराष्ट्र के अहमद नगर, तीन बजे कर्नाटक के गंगावती और शाम के साढ़े 6 बजे केरल के कोझीकोड में रैलियां करेंगे।

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज वाराणसी में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार वह दो दिनों तक शहर में रुकेंगे। इस दौरान पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करके वह पूर्वांचल की 25 लोकसभा सीटों पर जीत का फार्मूला तैयार करेंगे।

ये भी पढ़ें...कांशीराम बहुजन दल ने लोकसभा चुनाव के लिए उतारे 12 प्रत्याशी



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story