TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहुल की अमेठी में महिला का आरोप, 'हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया वोट'

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। इस बीच यूपी की अमेठी सीट पर एक पोलिंग बूथ से फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है।

Dharmendra kumar
Published on: 6 May 2019 11:32 AM IST
राहुल की अमेठी में महिला का आरोप, हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया वोट
X

अमेठी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। इस बीच यूपी की अमेठी सीट पर एक पोलिंग बूथ से फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है।

यहां एक बुजुर्ग महिला ने जबरदस्ती वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बूथ के पीठासीन अधिकारी ने उनसे जबरदस्ती कांग्रेस के पंजे पर वोट दिलवा दिया जबकि वह बीजेपी को वोट करने वाली थीं।

यह भी पढ़ें...सीरिया के इदलिब में रूसी हवाई हमले के कारण तीन अस्पताल बंद

यह पूरा मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहां महिला ने पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती वोट कराने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर। ( कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)।'

वीडियो सामने आने के बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग (अमेठी में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए) को एक ट्वीट किया, आशा है कि वे लोग कार्रवाई करेंगे। देश के लोगों को तय करना है कि राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति को सजा मिलनी चाहिए या नहीं।

यह भी पढ़ें...चुनाव आयोग ने रमजान के कारण मतदान का समय पहले करने की अर्जी खारिज की

इस मामले पर एसडीएम ने कहा, 'अभी मुझे शिकायत नहीं मिली है, सोशल मीडिया से जानकारी मिली है, जांच करवाई जा रही है।'

बता दें कि अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की स्मृति इरानी मैदान पर हैं। इस सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story