×

सीरिया के इदलिब में रूसी हवाई हमले के कारण तीन अस्पताल बंद

ब्रिटेन के निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि सीरियाई सरकार और रूस के इस हवाई हमले में आठ लोग मारे गए हैं।

Roshni Khan
Published on: 6 May 2019 11:18 AM IST
सीरिया के इदलिब में रूसी हवाई हमले के कारण तीन अस्पताल बंद
X

हास (सीरिया): सीरिया के जिहादी नियंत्रण वाले इदलिब प्रांत में सरकार के सहयोगी देश रूस द्वारा किए गए हवाई हमलों के कारण रविवार को दो अस्पताल बंद करने पड़े जबकि तीसरा अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी देंखे:कसौटी जिंदगी की : भरी महफिल में फिर प्रेरणा पर लांछन लगाएगी कोमोलिका

ब्रिटेन के निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि सीरियाई सरकार और रूस के इस हवाई हमले में आठ लोग मारे गए हैं।

इदलिब और आसपास के जिहादी नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर पिछले एक महीने से भारी गोलीबारी हो रही है।

रविवार को हुए हवाई हमलों में काफ्रान्बेल और हास के बाहर स्थित अंडरग्राउंड अस्पताल क्षतिग्रस्त हुए हैं।

संस्था ने इन हवाई हमलों के लिए रूस को जिम्मेदार बताया है।

ये भी देंखे:लोकसभा चुनाव पांचवां चरण, दिग्गज नेताओं ने किया मतदान

संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमानी का कहना है कि काफ्रान्बेल स्थित अस्पताल काम नहीं कर रहा है और वहां से मरीजों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story