×

गाजीपुर व बलिया में प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

गाजीपुर के मतदाताओं का कहना है कि हो सकता है सपा बसपा प्रत्याशी का समर्थन कर सकते हैं वही कुछ लोगों का कहना हैं कि अभी नाम पर चर्चा चल रही है जब अपना भारत के प्रतिनिधि ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सचिव सदरे आलम से पूछा कि आप कि पार्टी अभी तक गाजीपुर से प्रत्याशी क्यों नहीं उतरा है।

Shivakant Shukla
Published on: 22 April 2019 6:18 PM IST
गाजीपुर व बलिया में प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
X

रजनीश मिश्र

गाजीपुर: लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है। गाजीपुर लोकसभा में भाजपा कांग्रेस सपा बसपा गठबंधन व भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं लेकिन इनके बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारा है।

ये भी पढ़ें—BJP प्रत्याशी कभी पैर छूकर दीदी कहता था, आज सोनिया गांधी के सामने खड़ा है: प्रियंका

सभी पार्टियां नामांकन करने के लिए तैयारी कर रही है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किस सोच में पड़ी है। गाजीपुर मतदाताओं मे कयास लगाया जा रहा है। कि प्रगतिशील समाज वादी पार्टि कही सपा बसपा गठबंधन का समर्थन तो नहीं कर रहि है। गाजीपुर के मतदाताओं का कहना है कि हो सकता है सपा बसपा प्रत्याशी का समर्थन कर सकते हैं वही कुछ लोगों का कहना हैं कि अभी नाम पर चर्चा चल रही है जब अपना भारत के प्रतिनिधि ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सचिव सदरे आलम से पूछा कि आप कि पार्टी अभी तक गाजीपुर से प्रत्याशी क्यों नहीं उतरा है।

उन्होंने कहा कि पहले यह पीस पार्टी के खाते में थी इस सीट पर चर्चा चल रही है पत्रकार ने जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा सचिव से पूछा कि कहीं गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन तो नहीं करेंगे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं हम अपना प्रत्याशी उतारेंगे और दमदारी से चुनाव भी लड़ेंगे जब उनसे पूछा गया कि गाजीपुर व बलिया से प्रत्याशी कौन हो सकता है उन्होंने कहा कि अभी साठ सीटों पर प्रत्याशी पार्टी उतार चुकी है बात है।

ये भी पढ़ें—PM के ‘दिवाली’ बयान पर महबूबा का तंज, कहा- पाक ने ईद के लिए नहीं रखे हैं परमाणु बम

गाजीपुर व बलिया की तो इस बात पर चर्चा चल रही है कि किसे प्रत्याशी चुनना है पार्टी आला कमान तय करेगी पार्टी सचिव ने कहा कि प्रत्याशी कोई भी आए हम दमदारी से चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा दो-चार दिन मे प्रत्याशी गाजीपुर व बलिया में उतार दिया जाएगा पार्टी सचिव ने कहा कि गाजीपुर से हम दमदार प्रत्याशी उतारेंगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतार दिया तो गठबंधन का वोट बट जाएगा अब देखना है कि यहा का रण कौन जीतता है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story