TRENDING TAGS :
प्रमोद कृष्णम फर्जी बाबाओं की जमात में हैं शामिल, पिछले चुनाव में मिले इतने वोट
कांग्रेस ने लखनऊ से बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह के सामने प्रमोद कृष्णम को मैदान में उतारा है। लखनऊ सीट की बात करें तो यहां ब्राह्मण मतदाता जीत हार तय करते हैं और कृष्णम भी जाति से ब्राह्मण हैं।
लखनऊ : कांग्रेस ने लखनऊ से बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह के सामने प्रमोद कृष्णम को मैदान में उतारा है। लखनऊ सीट की बात करें तो यहां ब्राह्मण मतदाता जीत हार तय करते हैं और कृष्णम भी जाति से ब्राह्मण हैं। पिछले चुनाव में प्रमोद कृष्णम संभल से मैदान में थे।
कृष्णम संभल जिले के एचोड़ा कंबोह गांव के निवासी हैं। इन्होने अपने गांव में कल्कि पीठ बनाई है। ये इसी के पीठाधीश्वर के रूप में जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें…‘महिला विरोधी’ वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज
प्रमोद 2014 के लोकसभा चुनाव में संभल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और बुरी तरह हार गए। उन्हें सिर्फ 16034 वोट मिले।
कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है।
यह भी पढ़ें…घर, गैस, शौचालय किसी का धर्म पूछकर नहीं दिया जा रहा : पीएम मोदी
आपको बता दें, कुछ समय पहले अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की लिस्ट में प्रमोद का नाम भी शामिल किया था परिषद के मुताबिक, ये संन्यासी परंपरा से नहीं आते।