TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव : पंजाब में 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से
पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी जहां सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होने वाले हैं।
चंडीगढ़ : पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी जहां सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होने वाले हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करूणा राजू ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह 29 अप्रैल तक चलेगी।
ये भी देखें : BJP ने किया 7 कैंडिडेट्स का ऐलान, दिल्ली से मनोज तिवारी को टिकट, देखें पूरी लिस्ट
उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि दो मई है।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के लिए नामांकन जिला प्रशासनिक परिसर में संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष 22 से 29 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल (शनिवार) और 28 अप्रैल (रविवार) को नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे।
ये भी देखें : कांग्रेस वाले शर्मा जी को जेट एयरवेज का ठप होना घोटाला नजर आता है
उन्होंने कहा कि महीने के चौथे शनिवार 27 अप्रैल को छुट्टी है इसलिए उस दिन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जाएगा।
राज्य में 13 सीटों पर 19 मई को चुनाव होंगे।