TRENDING TAGS :
साफ्ट हिंदुत्व वाली छवि के साथ राहुल हो गए सेक्युलर, अचानक बंद कर दिया भाषण
गौरीगंज के नंदमहर में आयोजित जनसभा को संबोधित करके सड़क मार्ग से होकर जगदीशपुर के रानीगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। राहुल गांधी रानीगंज में बने चुनावी मंच पर चढ़कर बस बोलना ही शुरू किए थे कि उनके ठीक दाहिने ओर बनी मस्जिद से अजान की आवाज आने लगी।
अमेठी: कुछ महीने पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए चुनाव में साफ्ट हिंदुत्व के रुप में अपनी छवि पेश करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को सेक्युलर लीडर की छवि पेश करते नजर आए।
दरअसल हुआ ये कि गौरीगंज के नंदमहर में आयोजित जनसभा को संबोधित करके सड़क मार्ग से होकर जगदीशपुर के रानीगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। राहुल गांधी रानीगंज में बने चुनावी मंच पर चढ़कर बस बोलना ही शुरू किए थे कि उनके ठीक दाहिने ओर बनी मस्जिद से अजान की आवाज आने लगी।
ये भी देखें : जानिए क्यों भारत ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को श्रीलंका जाने से किया आगाह
अब हम आपको बता दें कि अजान की आवाज सुनते ही राहुल गांधी ने बीच में अपना भाषण रोक दिया। उनके इस कदम का रैली में मौजूद समर्थकों ने भी स्वागत किया और अपनी नारेबाजी बंद कर दी। लेकिन थोड़े ही समय के बाद अजान के बीच में ही रैली में मौजूद समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिस पर राहुल और मंच पर मौजूद अन्य नेता उन्हें समझाने लगे।
ये भी देखें :मोदी पर बिफरी बुआ, जानें अब ये क्या कह गयी पीएम के बारे में?
बताया जा रहा है कि जगदीशपुर और उसका ये क्षेत्र रानीगंज दोनों ही इलाका मुस्लिम बाहुल्य है। राहुल ने ये क़दम उठाकर मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर जोड़ने का भी काम किया है। जो पिछले कुछ समय से काफी नाराज़ चल रहे थे।