×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

5 साल जेटली-आडवाणी और सुषमा का नरेंद्र मोदी ने किया अपमान: राहुल गांधी

शनिवार को अमेठी के नंदमहर मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमलावर दिखाई पड़े। राहुल ने मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी जी किसी और को पावर देते।

Aditya Mishra
Published on: 27 April 2019 6:02 PM IST
5 साल जेटली-आडवाणी और सुषमा का नरेंद्र मोदी ने किया अपमान: राहुल गांधी
X

अमेठी: शनिवार को अमेठी के नंदमहर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमलावर दिखाई पड़े। राहुल ने मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी जी किसी और को पावर देते।

अगर नरेंद्र मोदी जी सरकार पारिकर, सुषमा स्वराज, गडकरी इन लोगो के साथ मिलकर चलाते तो मैं इन लोगो की बात करता। उनका सरकार मे कोई लेना देना नही है। चाहे वो जेटली हो, आडवाणी हो, सुषमा जी हो उनका तो अपमान किया है।

ये भी पढ़ें...राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने पर कोर्ट ने याची को भेजा केंद्र सरकार के पास

पांच साल से अपमान हो रहा है, पांच साल से एक ही व्यक्ति सरकार चला रहा है। अगर उन्होंने पांच साल सरकार चलाई है तो उन्ही से सवाल पूछने हैं। राहुल गांधी ने मीडिया से कहा सच्चाई ये है के जैसे ही कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी राफेल की सच्चाई बाहर निकलेगी। क्योंकि उन्होंने पूरा का पूरा जो घपला किया है।

डिफेंस फोर्सेज के पूरे के पूरे लोगो ने नोटिंग मे लिखा है के नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट निगोसियेशन फ्रांस की सरकार के साथ और डास आउट कम्पनी के साथ किया है।

ये भी पढ़ें...सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है के नरेंद्र मोदी ने कहा है के अनिल अंबानी को कांट्रेक्ट देना है। तो देखिए नरेंद्र मोदी जी सच्चाई से नही बच सकते। उनके पास आपर्च्युनिटी है देश के सामने कह सकते हैं भईया मैने गलती की है। मगर सच्चाई से नही बचेंगे और चुनाव मे पता लग जाएगा।

प्रधानमंत्री को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, मैने उनसे बोला जहां भी चाहें रेस कोर्स रोड पर बुलाना है वहां आ जाऊंगा, आप आफिस मे बुलाएंगे आ जाऊंगा 20 मिनट मुझसे डिबेट कर लीजिए। भ्रष्ट्राचार पट डिबेट करेगे आपको जो कहना है कह लीजिए। अगर नरेंद्र मोदी जी ने मेरे साथ डिबेट हो गई तो मैं आपको गारंटी कर के कह रहा हूं कर ली तो नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान की जनता को अपना चेहरा नही दिखा पाएंगे।

ये भी पढ़ें...समस्तीपुर रैली में ‘चौकीदार चोर है’ कहने का मामला, राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story