बता रहे केजरीवाल- राहुल ने ‘आप’ के साथ गठबंधन करने से किया इंकार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।  

Rishi
Published on: 1 April 2019 5:07 AM GMT
बता रहे केजरीवाल- राहुल ने ‘आप’ के साथ गठबंधन करने से किया इंकार
X

विशाखपत्तनम : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

ये भी देखें : EMISAT और 28 विदेशी सैटलाइट लॉन्च कर रच दिया अंतरिक्ष में इतिहास

केजरीवाल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए लगातार कांग्रेस से गठबंधन करने की अपील कर रहे थे।

कांग्रेस के एक उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक, गठबंधन के बाद आप 2020 चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी। साथ ही, पार्टी को राजनीतिक रूप से ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योंकि केजरीवाल द्वारा केवल 2-3 सीटों की पेशकश की जा रही है।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : बिहार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल रालोसपा में हुए शामिल

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story