×

राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव बक्शी ने शुक्रवार को पीटीआई भाषा को बताया कि बब्बर ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है ।बक्शी ने बताया कि बब्बर ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है।

SK Gautam
Published on: 24 May 2019 12:20 PM GMT
राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव बक्शी ने शुक्रवार को पीटीआई भाषा को बताया कि बब्बर ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है ।बक्शी ने बताया कि बब्बर ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है।

ये भी देखें : जानिए मोदी के प्रचंड जीत के लिए गल्ला मंडी वाले कल्लू ने क्यों खिलाई फ्री में चाट

इससे पहले बब्बर ने ट्वीट किया, 'यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं । अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं । नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा । जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई ।' उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ एक रायबरेली सीट जीत पायी, जहां से सोनिया गांधी चुनाव लड़ी थीं । फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर चुनाव हार गये हैं।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story