×

हमारे विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबर भ्रामक : राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं तथा उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें भ्रामक हैं।

Aditya Mishra
Published on: 28 March 2023 12:54 PM IST
हमारे विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबर भ्रामक : राजभर
X
ओपी राजभर की फ़ाइल फोटो

बलिया: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं तथा उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें भ्रामक हैं।

ये भी पढ़ें...सीएम योगी ने मंत्रिमंडल से किया बर्ख़ास्त, ओम प्रकाश राजभर बोले स्वागत है

सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने ट्वीट किया कि मीडिया में खबरें आ रही हैं कि उनके पार्टी के विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं । उन्होंने कहा, 'यह महज अफ़वाह है। हमारे तीनों विधायक त्रिवेणी राम, रामानन्द बौद्ध और कैलाश नाथ सोनकर चट्टान की तरह सुभासपा के साथ हैं।

ये भी पढ़ें...ओम प्रकाश राजभर के बारे में इस भाजपा नेता ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात

राजभर ने कहा,‘‘हम सब लोग संघर्षों के साथी हैं । भाजपा कितना भी कोशिश कर ले, उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे ।’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा उनके विधायकों को मंत्री ही नहीं, किसी भी पद का प्रलोभन दे दे, उनके विधायक किसी तरह के दबाव में नहीं आयेंगे। उल्लेखनीय है कि सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर समेत 4 विधायक हैं।

ये भी पढ़ें...गठबंधन धर्म की मर्यादा को तार-तार किया राजभर ने- महेंद्र नाथ



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story