×

बलिया लोकसभा से राज्य सभा सासंद नीरजशेखर को मिल सकता है गठबंधन का टिकट

2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भरत सिंह की जीत हुई थी। वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना था। कि 2014 के लोकसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो हवा चली थी इसी वजह से भरत सिंह को जीत नसीब हुई थी।

SK Gautam
Published on: 16 April 2019 9:38 PM IST
बलिया लोकसभा से राज्य सभा सासंद नीरजशेखर को मिल सकता है गठबंधन का टिकट
X

बलिया: राज्यसभा सांसद नीरज शेखर बलिया लोकसभा के पूर्व सांसद व वर्तमान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को टिकट मिल सकता है पार्टी सूत्रों से मिली पुखता जानकारी के अनुसार कि लोकसभा प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर से अच्छा विकल्प कोई हो ही नहीं सकता क्योंकि 2009 के लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर निर्वाचित घोषित हुए थे।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भरत सिंह की जीत हुई थी। वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना था। कि 2014 के लोकसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जो हवा चली थी इसी वजह से भरत सिंह को जीत नसीब हुई थी। पार्टी सूत्रों का कहना था कि इस बार वैसा नहीं होगा यादवों के साथ-साथ गठबंधन का भी वोट उनके साथ है और नीरज शेखर को कुछ जातिगत वोट भी उनके खेमे में आ सकता है।

ये भी देखें: DM मथुरा को प्रगणक के बकाया भुगतान का निर्देश

हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभी स्पष्ट तौर पे कहना गलत होगा की टिकट उन्हीं को मिलेगा क्योंकि यह तो पार्टी तय करेगी कि टिकट किसको देना है। हो सकता है कि बलिया लोकसभा से गठबंधन के दूसरे प्रत्याशी भी आ सकते है।

ये भी देखें :शिवपाल को क्षेत्रीय से पहले ही राष्ट्रीय पार्टी बनने की बेताबी

यह पूछने पर की क्या नीरज शेखर राज्यसभा से इस्तीफा देंगे पार्टी सूत्रों ने कहा कि जब अध्यक्ष जी कहेंगे तो इस्तीफा जरुर देंगे हालांकि देखना है कि बलिया लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी कौन आएगा। हालांकि प्रत्याशी के तौर पे कोई भी आए, मुकाबला दिलचस्प होगा।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story