TRENDING TAGS :
हाईकोर्ट ने रमजान बाद मतदान मांग वाली याचिका की खारिज
रमजान के दौरान लोकसभा चुनाव का मतदान टालने की मांग को लेकर दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति पी.के.एस.बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खण्डपीठ ने मोहम्मद जलालुद्दीन सिद्दीकी की जनहित याचिका पर दिया है।
प्रयागराज : रमजान के दौरान लोकसभा चुनाव का मतदान टालने की मांग को लेकर दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति पी.के.एस.बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खण्डपीठ ने मोहम्मद जलालुद्दीन सिद्दीकी की जनहित याचिका पर दिया है।
ये भी देखें : राहुल ने 2 सीटों से चुनाव लड़ने की संभावना खारिज नहीं की, बोले- पार्टी फैसला करेगी
याचिका पर चुनाव आयोग की तरफ से पी.एन.राय ने प्रतिवाद किया। याची का कहना था कि 6 मई से 5 जून तक रमजान है और सुबह 4 बजे से शाम 6.45 बजे तक मुसलमान रोजा रखता है। 6 मई, 12 मई व 19 मई को होने वाला मतदान रमजान के पहले या बाद में कराया जाए। कोर्ट ने चुनाव आयोग का विषय होने के कारण हस्तक्षेप नहीं किया।
ये भी देखें : महाराष्ट्र में 17 सीटों पर मतदाताओं के पास शनिवार तक नाम पंजीकृत कराने का मौका
Next Story