TRENDING TAGS :
जाति-पांति की राजनीति को मोदी जी ने ध्वस्त कर दिया: रवि किशन
अभी कुल 35 या 37 राउंड चलना है, आप सोच सकते हैं, जीत गोरखपुर की कितनी ऐतिहासिक होगी, जो मैं पहले दिन से आप लोगों से कह रहा था, क्योंकि मैं घूमता था, पूरे देश की जीत हम पहले से कह रहे थे, ऐतिहासिक रूप में मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं, लोगों को यहां पर लगता था ।
गोरखपुर: बीजेपी के गोरखपुर सदर से जीत की तरफ बढ़ते हुए लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन ने कहा, कि जाति पाती की राजनीति को मोदी जी ने ध्वस्त कर दिया है। हम पहले ही कह रहे थे, कि जीत हमारी होगी, पूरा देश मोदी जी को चाह रहा था, यह विश्व का पहला चुनाव है, इसको सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, दसवीं राउंड पर हम लोग एक लाख की बढ़त पर आ गए।
अभी कुल 35 या 37 राउंड चलना है, आप सोच सकते हैं, जीत गोरखपुर की कितनी ऐतिहासिक होगी, जो मैं पहले दिन से आप लोगों से कह रहा था, क्योंकि मैं घूमता था, पूरे देश की जीत हम पहले से कह रहे थे, ऐतिहासिक रूप में मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं, लोगों को यहां पर लगता था । मैं ज्यादा ओवर एक्साइटिड हूं, क्योंकि हमको पता था, हम जमीनी रूप पर घूम रहे थे, जो आदमी मेहनत करता है, जो आदमी गांव गांव सड़कों पर और शहरों में घूम रहा था।
ये भी देखें : नच बलिए 9: क्या होगा जब छोटी बहू अपने पति के साथ डांस फ्लोर पर मचाईगीं धमाल
हम इतने सालों से यहां रहते हैं यही के लड़के हैं हमको पता था मोदी जी को पूरा देश लाना चाह रहा था। सबसे अच्छी बात यह हुई कि धन्यवाद दूंगा, मैं भोलेनाथ का धन्यवाद देता हूं, जाति -पांति की राजनीति मोदी और योगी ने ध्वस्त कर दी । जात पात की राजनीति को खत्म कर दिया गया, अब देश मेरा बढ़ेगा यही मैं चाहता हूं इस देश से जाति पात की राजनीति निकले और निकल गई, और इससे ज्यादा खुशी मुझे कुछ नहीं है।
अब देश बढ़ेगा पढ़ेगा, लिखेगा, एक शक्तिशाली भारत बनेगा मोदी जी का भारत बनेगा, जिसे हम कहते थे, पहले सोने की चिड़िया अब वह देश दिखाई दे रहा है, मोदी जी योगी जी और अमित भाई शाह इस पूरे देश के चुनाव के कृष्ण रहे हैं ।और प्रत्याशी कार्यकर्ता उनके अर्जुन रहे हैं।
ये भी देखें : जर्मनी के राजदूत और श्रीलंका-इजरायल के पीएम ने मोदी की दी बधाई
यह रणनीति के साथ हुआ है। सच्चाई के साथ हुआ है जो लोग कभी मोदी जी को वोट नहीं दिए थे उन लोगों को शौचालय मकान एम्स मिला उन सबकी आंख मोदी जी ने खोल दी। देश का खजाना देश में लौटा यह उसकी जीत है। 2022 तक यह देश कहां जाएगा आप सब देखिएगा।